logo-image

आईफोन-8 के फीचर्स लीक, बेजल-लेस डिस्पले सहित ये होंगी खूबियां

लीक हुईं तस्वीरों के अनुसार, इस बार आईफोन 8 का ड्यूअल कैमरा हॉरिजॉन्टल की जगह वर्टिकल हो सकता है। माना जा रहा है कि सैमसंग की तरह इस बार ऐप्पल भी बायोमेट्रिक तकनीक का इस्तेमाल करेगा।

Updated on: 19 Jun 2017, 11:15 AM

नई दिल्ली:

आईफोन 8 की लॉन्चिंग के दिन जैसे-जैसे नजदीक आते जा रहे हैं, इस फोन के फीचर्स भी लीक होते जा रहे हैं। आईफोन-8 की ताजा लीक हुई तस्वीरों के जरिए यह दावा किया जा रहा कि इसमें बेजल-लेस डिस्पले होगा। सैमसंग भी अपने आने वाले स्मार्टफोन गैलेक्सी एस8 इससे लैस होगा। वहीं नोट-8 में भी बेजल-लेस डिस्पले की बात हो रही है।

बहरहाल, आईफोन 8 की लीक हुई तस्वीरों से यह भी सामने आया है कि डिजाइन में काफी बदलाव हुए हैं।

टेम्पर ग्लास और स्क्रीन की चर्चा हो रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक आईफोन 8 की स्क्रीन 5.8 इंच लंबी होगी। इससे पहले यह खबर भी आई थी कि इस बार आईफोन के कैमरे में बदलाव देखने को मिल सकता है।

लीक हुईं तस्वीरों के अनुसार, इस बार आईफोन 8 का ड्यूअल कैमरा हॉरिजॉन्टल की जगह वर्टिकल हो सकता है। माना जा रहा है कि सैमसंग की तरह इस बार ऐप्पल भी बायोमेट्रिक तकनीक का इस्तेमाल करेगा।

यह भी पढ़ें: HTC ने भारत में लॉन्च किया U11 स्मार्टफोन, कीमत 52 हजार रुपये

हालांकि, यह देखना होगा कि लीक हुए दावों और सच्चाई में कितनी समानता होती है। साथ ही इस बार आईफोन का फिंगरप्रिंट सेंसर आगे होने की संभावना है। ज्यादातर मोबाइल में फिंगरप्रिंट सेंसर पीछे की तरफ ही होता है। 

बताते चलें कि आईफोन-8 मॉडल को कंपनी ने सितंबर में लॉन्च करने का फैसला किया है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक आईफोन 8 के फीचर्स को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

यह भी पढ़ें: चैम्पियंस ट्रॉफी 2017: पाकिस्तान नेवी में थे फखर जमान, टीम वाले बुलाते हैं फौजी