logo-image

Apple ने OS बाजार में स्थिति मजबूत की : रिपोर्ट

कंज्यूमर इंटेलिजेंस रिसर्च पार्टनर्स (सीआईआरपी) ने कहा कि आईफोन निर्माता ने अमेरिका में 36 फीसदी बाजार हिस्सेदारी हासिल की है, जबकि एंड्रायड की बाजार हिस्सेदारी 63 फीसदी है।

Updated on: 18 Jul 2018, 04:17 PM

नई दिल्ली:

Apple ने साल 2018 की दूसरी तिमाही में अमेरिकी स्मार्टफोन बाजार में अपनी हिस्सेदारी मजबूत की है, जिससे एंड्रायड की बाजार हिस्सेदारी कम हुई है, साथ ही Apple ब्रांड मूल्य के मामले में सैमसंग के बराबर आ गई है। एक रिपोर्ट में बुधवार को यह जानकारी दी गई।

कंज्यूमर इंटेलिजेंस रिसर्च पार्टनर्स (सीआईआरपी) ने कहा कि आईफोन निर्माता ने अमेरिका में 36 फीसदी बाजार हिस्सेदारी हासिल की है, जबकि एंड्रायड की बाजार हिस्सेदारी 63 फीसदी है।

वहीं, बात जब ब्रांड लायल्टी की आती है तो समीक्षाधीन तिमाही में एप्पल की हिस्सेदारी 36 फीसदी रही, जबकि सैमसंग की भी 36 फीसदी रही।

Apple इनसाइडर की रिपोर्ट में सीआईआरपी के भागीदार और सहसंस्थापक जोश लोविट्ज के हवाले से बताया गया, 'Apple के आईओस ने एक्टिवेशन के मामले में अपनी हिस्सेदारी पिछली तिमाही और एक साल पहले की तिमाही की तुलना में मजबूत की है।'

उन्होंने आगे कहा, 'यह एक साल पहले की तुलना में ठीक विपरीत है, जबकि 2017 की मार्च में खत्म हुई तिमाही में एप्पल की बाजार हिस्सेदारी घट रही थी। जैसा कि हमने पहले देखा है, उपभोक्ता एक ऑपरेटिंग सिस्टम के प्रति तेजी से वफादार बन गए हैं।'

और पढ़ें: माइक्रोसॉफ्ट स्काइप का नया डेस्कटॉप वर्जन होगा 1 सितंबर से, 24 लोगों से कर पाएंगे एक साथ वीडियो कॉल