logo-image

Airtel कंपनी ग्राहकों को इस साल के अंत तक देगी वॉइस ओवर एलटीई की सौगात

देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल इस साल के अंत तक अपने ग्राहकों को वॉइस ओवर एलटीई (वीओएलटीई) सुविधा मुहैया करा देगी।

Updated on: 11 Jul 2017, 07:23 PM

highlights

  • इस साल के अंत तक लॉन्च होगा एयरटेल वॉइस ओवर एलटीई सेवा शुरू करेगी
  • कंपनी वॉइस ओवर एलटीई के लिए अभी देश के पांच शहरों में परीक्षण कर रही है 

नई दिल्ली:

देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल इस साल के अंत तक अपने ग्राहकों को वॉइस ओवर एलटीई (वीओएलटीई) सुविधा मुहैया करा देगी।

इसकी जानकारी देते हुए कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपाल विट्ठल ने कहा, कंपनी वॉइस ओवर एलटीई के लिए अभी देश के पांच शहरों में परीक्षण कर रही है और इस साल के अंत तक ग्राहकों के लिए लॉन्च कर दिया जाएगा।

विट्ठल के मुताबिक 'हम परीक्षण से गुजर रहे हैं। पहले ही पांच शहरों में परीक्षण चल रहा है। साल के अंत तक इसे लॉन्च करने में कंपनी सक्षम होगी।' वीओएलटीई ऑपरेटर को बैंड को बदले बिना वॉइस और डेटा की सेवा प्रदान करता है।

इससे एक दिन पहले ही एयरटेल ने अपने ग्राहकों से संबंधों को और बेहतर बनाने के लिए 2000 करोड़ रुपये खर्च करने का ऐलान किया था।