logo-image

जियो फोन को टक्कर देने आया एयरटेल का सस्ता 4जी स्मार्टफोन, जानिए इसकी कीमत और फीचर्स

जियो फोन को टक्कर देने के लिए एयरटेल कंपनी ने कार्बन मोबाइल्स के साथ साझेदारी करके एक सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च किया है।

Updated on: 11 Oct 2017, 04:15 PM

नई दिल्ली:

जियो फोन को टक्कर देने के लिए एयरटेल कंपनी ने कार्बन मोबाइल्स के साथ साझेदारी करके एक सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च किया है। एयरटेल कंपनी ने इस स्मार्टफोन का नाम कार्बन ए40 इंडियन रखा है। हालांकि कार्बन ए40 इंडियन एक पुराना स्मार्टफोन है जो 3,499 रुपए में बिकता रहा है।

एयरटेल कंपनी ने जियो फोन की कीमत को देखते हुए इस स्मार्टफोन की कीमत 1,399 रुपए रखी है। वहीं जियो फोन को 1,500 रुपए में लॉन्च किया गया था।

कार्बन ए40 इंडियन हैंडसेट को खरीदने को लिए ग्राहकों को 2899 रुपये देने होंगे। अगर ग्राहक अगले 36 महीने तक एयरटेल नेटवर्क पर हर महीने 169 रुपये वाले प्लान से रीचार्ज कराते हैं तो उन्हें शुरुआती 18 महीने बाद 500 रुपये का कैशबैक मिलेगा।

36 महीने या तीन साल पूरे होने के बाद 1,000 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा। इस तरह से ग्राहकों को कुल 1,500 रुपये कैशबैक मिल जाएगा और फोन की प्रभावी कीमत 1,399 रुपये होगी।

और पढ़ेंः गूगल ने डूडल के जरिए नार्वे के खोजकर्ता फ्रिटजॉफ को दी श्रद्धांजलि

मज़ेदार बात यह है कि कैशबैक पाने के लिए जियोफोन की तरह आपको हैंडसेट वापस नहीं लौटाना है। यह भी बता दें कि कैशबैक की राशि यूज़र के एयरटेल पेमेंट बैंक अकाउंट में आएगी।

कार्बन ए40 इंडियन 4जी हैंडसेट के लिए एयरटेल ने 169 रुपये का नया प्लान भी जारी किया है। इस रीचार्ज प्लान की वैधता 28 दिनों की होगी। यह अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा के साथ आएगा और ग्राहकों को इस्तेमाल करने के लिए हर दिन 512 एमबी 4जी डेटा मिलेगा।

कार्बन ए40 इंडियन में 4 इंच का डब्ल्यूवीजीए टच स्क्रीन है। यह 1.3 गीगाहर्ट्ज़ प्रोसेसर और 1 जीबी रैम के साथ आएगा। इनबिल्ट स्टोरेज 8 जीबी है और जरूरत पड़ने पर 32 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल किया जा सकेगा।

यह डुअल सिम स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलेगा। कार्बन और एयरटेल की साझेदारी वाले इस फोन में 2 मेगापिक्सल का रियर और 0.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

और पढ़ेंः शाओमी ने भारत में लॉन्च किया MI Mix 2, जानिए खास फीचर्स