logo-image

UP 10th and 12th Board Result 2017: फतेहपुर की लड़कियों ने गाड़ा सफलता का झंडा, 10-12वीं दोनों परीक्षाओं में टॉपर

यूपी बोर्ड के कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित हो गए हैं। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद बोर्ड ने 10वीं और 12वीं दोनों ही परिक्षाओं के परिणामों का ऐलान कर दिया है।

Updated on: 09 Jun 2017, 02:13 PM

नई दिल्ली:

यूपी बोर्ड नतीजों में एक बार फिर यूपी की लड़कियों ने लड़कों को पीछे छोड़ते हुए बाजी अपने नाम कर ली। शुक्रवार को आए परीक्षा परिणाम में फतेहपुर की छात्राओं ने 10वीं और 12वीं दोनों की क्लास के रिज़ल्ट में टॉप पोज़िशन हासिल की।

इसी के साथ इन दोनों छात्राओं ने 10वीं 12वीं परीक्षा में अव्वल आ कर फतेहपुर का नाम रोशन कर दिया है। दसवीं क्लास की तेजस्वी देवी 95.83 प्रतिशत के साथ सफलता हासिल करते हुए टॉपर बनीं तो इंटरमीडिएट परीक्षा में भी फतेहपुर की दूसरी छात्रा ने भी यह मुकाम हासिल कर सभी को हैरान कर दिया है।

12वीं की प्रियांशी 96.20 प्रतिशत अंकों के साथ टॉपर बनीं है। बता दें कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद बोर्ड ने शुक्रवार को एक साथ ही 10वीं और 12वीं दोनों ही परिक्षाओं के परिणामों का ऐलान किया है।

कुल परिणाम की बात करें तो हाईस्कूल परीक्षा में 81 प्रतिशत छात्रा पास हुए हैं। जबकि इंटरमीडिएट में 82.62 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा पास की है। इस परीक्षा का रिज़ल्ट यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं।

UP Board Result 2017: 10-12वीं का रिज़ल्ट हुआ घोषित, यहां करें चेक

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें