logo-image

Bihar Board 10th Result 2018 Live: नतीजे घोषित, प्रेरणा राज बनीं टॉपर, दूसरे और तीसरे स्थान पर भी बेटियों का कब्जा

बिहार बोर्ड में 10वीं के परिणाम की राह देख रहे छात्रों के लिए राहत की खबर है। बोर्ड ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर परीक्षा परिणाम घोषित करने की जानकारी दी।

Updated on: 26 Jun 2018, 08:11 PM

नई दिल्ली:

बिहार बोर्ड 10वीं क्लास के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं और इस बार 68.89 फीसदी बच्चों ने परीक्षा में बाजी मारी है। बिहार के जमुई की रहने वाली प्रेरणा राज ने 457 अंको के साथ इस बार मैट्रिक परीक्षा में टॉप किया है।

प्रेरणा राज जमुई की सिमुलतला की छात्रा हैं। वहीं दूसरे स्थान पर भी सिमुलतला आवासीय विद्यालय की दो छात्राएं प्रज्ञा और शिखा संयुक्त रूप से हैं।

तीसरे स्थान पर अनुप्रिया नाम की छात्रा हैं जो कि सिमुलतला आवासीय विद्यालय में ही पढ़ती हैं।

गौरतलब है कि परीक्षा में टॉप करने वाले 23 छात्रों में से 16 छात्र सिमुलतला आवासीय विद्यालय से ही हैं।

Bihar Board 10th Result 2018 Live updates:

टॉप 10 में 23 परीक्षार्थियों का नाम है, जिसमें 16 परीक्षार्थी सिमुलतला आवासीय विद्यालय के हैं।

# बिहार बोर्ड का परीक्षा परिणाम घोषित

# बोर्ड के चेयरमैन ने परिणामों को लेकर कहा है कि इस बार परीक्षा पैटर्न में बदलाव से बड़ा फर्क आया है।

# परीक्षा में इस बार राज्य की 5 लाख 44 हजार 112 छात्राओं ने बाजी मारी है

# राज्य के शिक्षा मंत्री ने मैट्रिक परीक्षा के नतीजे क्लिक कर जारी किया

बता दें कि बिहार बोर्ड ने इस बार 10 वीं की परीक्षा 21 फरवरी से 29 फरवरी के बीच आयोजित कराया था। छात्र परीक्षा परिणाम को बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट biharboard.ac.in पर चेक कर सकते हैं।

इस बार की परीक्षा में 17 लाख 58 हज़ार 797 छात्र शामिल हुए थे जिसमें से करीब 12 लाख 11 हज़ार 617 छात्र पास हुए हैं।

खास बात यह है कि 10 वीं के नतीजे ऐसे वक्त में घोषित किए गए हैं जब गोपालगंज से करीब 42 हजार मैट्रिक परीक्षा की कॉपियां गायब हो गई थी और वो सभी कॉपियां एक कबाड़ी वाले के यहां मिली थी। उसवक्त बिहार बोर्ड ने परीक्षा परिणाम को आगे के लिए टाल दिया था। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है।

ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि अगर 42 हजार कॉपियां गायब थी तो परीक्षा परिणाम कैसे घोषित कर दिए गए। जिन बच्चों की उत्तर पुस्तिकाएं गायब हुई थी इससे उन्हें निराशा नहीं होगी।