logo-image

CBSE बोर्ड की 10वीं-12वीं की परीक्षाएं 9 मार्च से शुरू, पढ़ें पूरा शेड्यूल

उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए सीबीएसई की परीक्षा को 9 मार्च से शुरू करने का फैसला लिया गया था।

Updated on: 09 Mar 2017, 09:53 AM

नई दिल्ली:

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा गुरुवार से शुरू हो गई। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए सीबीएसई की परीक्षा को 9 मार्च से शुरू करने का फैसला लिया गया था। इसके पहले यह एग्जाम एक हफ्ते पहले शुरू होने वाले थे।

10वीं का परीक्षा कार्यक्रम

10 मार्च: हिंदी कोर्स ए और बी
22 मार्च: साइंस
25 मार्च: संस्कृत
30 मार्च: इंग्लिश
3 अप्रैल: मैथ्स
5 अप्रैल: फाउंडेशन ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी
8 अप्रैल: सोशल साइंस सामाजिक विज्ञान
10 अप्रैल: होम साइंस

ये भी पढ़ें: CBSE ने जारी किए टोल फ्री नंबर, बोर्ड एग्जाम से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए कभी भी ले सकते हैं जानकारी

10वीं का परीक्षा कार्यक्रम

9 मार्च: इंग्लिश
15 मार्च: फिजिक्स
16 मार्च: बिजनेस स्टडीज
20 मार्च: मैथ्स
23 मार्च: हिस्ट्री
25 मार्च: केमेस्ट्री
27 मार्च: कंप्यूटर साइंस
29 मार्च: एकाउंटेंसी
1 अप्रैल: लीगल स्टडीज
5 अप्रैल: जीव विज्ञान
6 अप्रैल: भूगोल/जैव प्रौद्योगिकी
12 अप्रैल: समाजशास्त्र
17 अप्रैल: अर्थशास्त्र
18 अप्रैल: गृह विज्ञान
22 अप्रैल: हिन्दी इलेक्टिव
26 अप्रैल: मास कम्युनिकेशन

ये भी पढ़ें: CBSE ने डायबिटीज से पीड़ित छात्रों को दी राहत, अब 10वीं-12वीं के एग्जाम में ले सकते हैं स्नैक्स

सीबीएसई के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि इस साल 10वीं बोर्ड में 16,67,573 छात्र परीक्षा दे रहे हैं, जबकि 2016 में 14,91,371 छात्रों ने परीक्षा दी थी। वहीं, 12वीं बोर्ड की परीक्षा में इस साल 10,98,420 छात्र परीक्षा दे रहे हैं, जबकि 2016 में 10,65,179 छात्रों ने परीक्षा दी थी।

ये भी पढ़ें: ...जब आलिया ने वरुण से पूछा #WomensDay का फॉर्मुला तो 'बद्रीनाथ' ने दिया ये जवाब