logo-image

27 अप्रैल को होगी पंजाब में सीबीएसई के 10वीं, 12वीं की स्थगित परीक्षाएं

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने पंजाब में 10 वीं और 12 वीं कक्षा की परीक्षाओं की नयी डेट्स का ऐलान कर दिया है।

Updated on: 11 Apr 2018, 12:03 AM

नई दिल्ली:

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने पंजाब में 10 वीं और 12 वीं कक्षा की उन परीक्षाओं की नयी डेट्स का ऐलान कर दिया है जिन्हें दो अप्रैल को 'भारत बंद' की वजह से स्थगित करना पड़ा था।

सीबीएसई ने एक बयान में कहा, "बोर्ड की 10वीं व 12वीं की निर्धारित परीक्षाएं दो अप्रैल को पंजाब में भारत बंद की वजह नहीं कराई जा सकीं और इन्हें निरस्त कर दिया गया था।"

इसमें कहा गया, 'निरस्त परीक्षाओं को 27 अप्रैल (शुक्रवार) को कराने का निर्णय लिया गया है।'

कक्षा 10 के पाठ्यक्रम-बी के लिए फ्रेंच, संस्कृत व उर्दू और कक्षा 12 की हिंदी (इलेक्टिव) गुजराती, नेपाली, कश्मीरी व हिंदी (कोर) की परीक्षाएं अब 27 अप्रैल को कराई जाएंगी।

विभिन्न दलित संगठनों ने दो अप्रैल को देश भर में भारत बंद का आयोजन किया था। ये संगठन सर्वोच्च न्यायालय के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (अत्याचार रोकथाम)अधिनियम, 1989 के तहत शिकायत पर आरोपी की स्वत: गिरफ्तारी पर रोक के फैसले का विरोध कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: भारत बंद का देश भर में मिला जुला असर, बिहार के आरा में हिंसा की घटनाएं