logo-image

Raksha Bandhan 2018: भाई-बहन हैं दूर तो FB और Whatsapp पर भेजें ये खास मैसेज

श्रावण मास की पूर्णिमा को रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाता है। इस बार यह पर्व 26 अगस्त (रविवार) को धूमधाम से मनाया जाएगा।

Updated on: 26 Aug 2018, 08:53 AM

नई दिल्ली:

श्रावण मास की पूर्णिमा को रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाता है। इस बार यह पर्व 26 अगस्त (रविवार) को धूमधाम से मनाया जाएगा। भाई-बहन के प्रेम के प्रतीक इस त्योहार का भारत में खास महत्व है। इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र यानी राखी बांधती हैं। वहीं, भाई अपनी बहनों को उनकी रक्षा करने का वचन देते हैं।

इस पवित्र दिन पर अगर आप अपने भाई या बहन से दूर हैं तो उदास होने की जरूरत नहीं है। आप इस खास दिन पर उन्हें मैसेज भेजकर भी याद कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: Bakrid 2018: ईद-उल-अजहा पर फेसबुक और वॉट्सएप के जरिए करीबियों को भेजें ये शानदार मैसेज

ये भी पढ़ें: रक्षाबंधन में भाइयों को दें टक्कर, खूबसूरत दिखने के लिए अपनाएं ये TIPS

फाइल फोटो
फाइल फोटो

पुराणों के अनुसार, राजसूय यज्ञ के समय भगवान कृष्ण को द्रौपदी ने रक्षा सूत्र के रूप में अपने आंचल का टुकड़ा बांधा था।

फाइल फोटो
फाइल फोटो

इसी के बाद से ही बहनों द्वारा भाइयों को राखी बांधने की परंपरा शुरू हुई थी।

फाइल फोटो
फाइल फोटो

इस बार राखी बांधने का शुभ मुहूर्त 26 अगस्त को सुबह 5:59 बजे से शाम को 5 बजकर 25 मिनट तक है।

फाइल फोटो
फाइल फोटो

राखी बांधने के बाद माता-पिता और गुरुओं का आशीर्वाद जरूर लें।

फाइल फोटो
फाइल फोटो

रक्षा सूत्र और पूजा की थाल भगवान को समर्पित करने से पहले राखी नहीं बांधे।