logo-image

केदारनाथ मंदिर के खुले कपाट, 10 हजार से ज्यादा श्रद्धालु मौजूद

उत्तराखंड में स्थित केदारनाथ मंदिर श्रद्धालुओं के लिए रविवार (29 अप्रैल) से खुल गया है।

Updated on: 29 Apr 2018, 02:31 PM

देहरादून:

उत्तराखंड में स्थित केदारनाथ मंदिर श्रद्धालुओं के लिए रविवार (29 अप्रैल) से खुल गया है। मंदिर के कपाट खोलते समय राज्यपाल के. के पॉल भी वहां मौजूद रहे।

रविवार को प्रात: 6.10 बजे विधि-विधान के साथ श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए। इस शुभ घड़ी का गवाह बनने के लिए शनिवार शाम तक करीब 10 हजार श्रद्धालु धाम पहुंच चुके थे।

कपाट खुलने के साथ वैदिक मंत्रोच्चार भी किया गया।

परंपरा के अनुसार, ऊखीमठ के ओमकारेश्वर मंदिर से 26 अप्रैल को भगवान शिव की पालकी केदारनाथ के लिए रवाना हुई थी जो मंदिर में रविवार सुबह पहुंची। इसके अगले दिन यानी 30 अप्रैल को सुबह 4 बजकर 30 मिनट पर बदरीनाथ मंदिर के कपाट खोले जाएंगे।

वहीं इस साल राज्य सरकार के मंदिर के आस-पास कराये गए निर्माण कार्य को देख कर श्रद्धालुओं को परिसर कुछ अलग नजर आया। बता दें कि मंदिर के प्रवेश द्वार को विशेष रूप से सुसज्जित कराया गया है, जिसकी धाम से दूरी 273 मीटर की है।

इसे भी पढ़ें: सही दिशा में लगाए मनी प्लांट का पौधा और हो जाए मालामाल, जानें इसके और फायदे