logo-image

#Navratri2017: बॉलीवुड के ये गानें डांडिया-गरबा नाइट का मजा करेंगे दोगुना

घर में माता की चौकी स्थापित की जाती है, पूजा-पाठ के साथ-साथ गरबा भी खेला जाता है।

Updated on: 27 Sep 2017, 01:52 PM

मुंबई:

नवरात्रि की शुरुआत 21 सितंबर से हो रही है। इस त्योहार को नौ दिनों तक धूमधाम से मनाया जाता है। घर में माता की चौकी स्थापित की जाती है, पूजा-पाठ के साथ-साथ गरबा भी खेला जाता है। बॉलीवुड के गाने इस खुशी को दोगुना कर देते हैं, फिर चाहे वह सुहाग (1979) फिल्म का 'ओ शेरोवाली' गाना हो या फिर रामलीला (2013) का 'नगाड़ा संग ढोल बाजे..' ये सभी गाने आपको झूमने पर मजबूर कर देंगे।

1. मूवी: हम दिल दे चुके सनम (1999)
गाना: ढोली तारो ढोल बाजे

ये भी पढ़ें: बदलते मौसम में आंखों का रखें ख्याल, खुश्की से करें अपना बचाव

2. मूवी: गोलियों की रासलीला- रामलीला (2013)
गाना: नगाड़ा संग ढोल बाजे

3. लव लव लव (1989)
गाना: डिस्को डांडिया

ये भी पढ़ें: बिग बॉस 11 लॉन्च इवेंट: ये हैं सलमान खान के 'बेस्ट पड़ोसी'

4. मूवी: काई पो छे (2013)
गाना: शुभारंभ

5. मूवी: आप मुझे अच्छे लगने लगे (2002)
गाना: ओ री गोरी चलो री चोरी-चोरी

6. मूवी: ब्राइड एंड प्रिज्युडिस (2004)
गाना: डोला डोला

ये भी पढ़ें: 'वोग अवार्ड्स' में ट्विंकल खन्ना की ये स्पीच इंटरनेट पर हो गई वायरल!

7. सिंगर: फाल्गुनी पाठक
गाना: केसरियो रंग तने लाग्यो

8. मूवी: सर (1993)
गाना: ओढ़ के अंधेरा

ये भी पढ़ें: दार्जिलिंग में सामान्य स्थिति बहाल, GJM ने वापस ली हड़ताल