logo-image

महाशिवरात्रि पर अपनी राशि के अनुसार करें शिव मंत्रों का जाप तो बन जायेंगे सारे बिगड़े हुए काम

शिवरात्रि का महापर्व फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है।तो आइए जानें आपकी राशि का शुभ मंत्र कौन सा है :

Updated on: 24 Feb 2017, 03:55 PM

नई दिल्ली:

शिवरात्रि का महापर्व फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है। महाशिवरात्रि के दिन अगर विधि विधान के साथ भगवान शिव शंकर की पूजा अर्चना की जाए तो सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। शिवरात्रि पर सुबह 6 बजकर 54 मिनट से लेकर पूरा दिन और रात सर्वार्थसिद्धि योग है जो सभी मनोकामनाओं को पूरा करने वाला है। अगर इस दिन भगवान शिव को प्रसन्न करने के कुछ विशेष उपाय किए जाएं तो समस्त मनोकामना पूरी हो जाती है।

शिव कहते हैं मैं कल नहीं काल हूं, बैकुण्ड या पाताल नहीं, मैं मोक्ष का भी सार हूं, मैं पवित्र रोष हूं, मैं ही तो अघोर हूं। उनकी यही बात माता पार्वती को बहुत ही पंसद हैं। माता पार्वती भी शिव शंकर के इसी रूप की दीवानी हैं। अगर आपको भोलेनाथ को प्रसन्न करना है तो इस पवित्र मौके पर अपनी राशि के अनुसार इस मंत्रों का उच्चारण 108 बार करें। फिर देखें प्रभु की महिमा कैसे आप पर बरसती है। तो आइए जानें आपकी राशि का शुभ मंत्र कौन सा है : 

यह भी पढ़ें- महाशिवरात्रि 2017 पूजा विधि : इस शुभ मुहुर्त में करें भोले नाथ की पूजा, पूरी होगी मनोकामना

मेष : जिन लोगों की राशि मेष है वह ऊँ अंगारकाय नमः का जप करें और गुलाल से शिव की पूजा करें

वृषभ : इस राशि के लोग ऊँ शिवाय नमंः मंत्र का जाप करें और दूध भोले भंडारी का अभिषेक करें।

मिथुन : मिथुन राशि वाले लोग गन्ने से शिवजी का अभिषेक करें और ऊँ गंगाधराय नमः का जाप करें

कर्क : इस राशि के लोग पंचामृत से शिवजी का अभिषेक करें और ऊँ पार्वतीनाथाय नमः का स्मरण करें

सिंह : इस राशि के लोग शहद के बाबा शिव का अभिषेक कर ऊँ ममलेश्वराय नमः का जाप करें

कन्या : ऊँ नीलकंठाय नमः मंत्र का जाप कर शिवजी का शुद्ध जल से अभिषेक करें

तुला : इस राशि के लोग दही से शिवजी का अभिषेक करें और ऊँ नर्मदेश्वराय नमः जाप करें

वृश्चिक : दूध और घी से शिवजी का अभिषेक करने के बाद ऊँ भौमाय नमःका पाठ करें

धनु : इस राशि के लोग शिवजी को दूध का अभिषेक करें और ऊँ ममलाय नमः मंत्र का जाप करें

मकर : इस राशि के जातक अनार से बाबा भोले का अभिषेक करें ऊँ मृत्युंजयाय नमः का जाप करें

कुंभ : इस राशि के लोग दूध, दही, शक्कर,धी, शहद से बारी बारी कर अभिषेक करें और ऊँ महाकालाय नमः का जाप करें

मीन : इस राशि के लोग भाग से बाबा भोलेनाथ का अभिषेक करें और ऊँ विश्वेश्वराय नमः का जाप करें

यह भी पढ़ें- महाशिवरात्रि: ऐसे हुआ था शिव-पार्वती का विवाह, सभी के सामने मौन हो गए थे महादेव