logo-image

भक्तों के लिए 18 अप्रैल से खुलेंगे यमुनोत्री और गंगोत्री मंदिर के कपाट

उत्तराखंड में गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए 'अक्षय तृतीया' के पावन अवसर पर 18 अप्रैल को खोले जाएंगे।

Updated on: 28 Mar 2018, 08:59 PM

नई दिल्ली:

उत्तराखंड में गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए 'अक्षय तृतीया' के पावन अवसर पर 18 अप्रैल को खोले जाएंगे। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। 

ज्योतिषी और पुजारियों के अनुसार, यमुनोत्री धाम का कपाट वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ दोपहर 12 बजकर 15 मिनट पर खुलेगा, जबकि गंगोत्री धाम का कपाट दोपहर बाद एक बजकर 15 मिनट पर खोला जाएगा। 

मंदिर समिति के सचिव कृतेश्वर उनियाल ने कहा कि यह निर्णय एक बैठक में लिया गया।

गौरतलब है कि गढ़वाल हिमालय के चार धामों के नाम से प्रसिद्ध दो अन्य मंदिरों, बदरीनाथ और केदारनाथ मंदिर के कपाट खुलने की तिथि और समय भी निश्चित हो चुका है।

बता दें की बदरीनाथ मंदिर के कपाट 30 अप्रैल को खुलेंगे, वहीं केदारनाथ के कपाट 29 अप्रैल को खुल रहे हैं।

चारों धाम उच्च हिमालयी क्षेत्र में स्थित होने के कारण सर्दियों में भारी बर्फवारी की चपेट में रहते हैं और इसलिये उन्हें श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए बंद कर दिया जाता है।

यह भी पढें: लोकपाल समेत कई मुद्दों पर मोदी सरकार के खिलाफ अन्ना का अनशन शुरू

(IANS इनपुटस के साथ)