logo-image

नहीं बन रहे हैं काम! तो मंगलवार को रखें हनुमान जी का व्रत

हनुमान जी का व्रत करने के लिए भी विधि और विधान है। 21 मंगलवार व्रत रखें।

Updated on: 19 Dec 2017, 10:08 AM

मुंबई:

अगर आपकी कुंडली में मंगल ग्रह भारी है या फिर जीवन में कोई भी शुभ काम नहीं हो रहा है तो मंगलवार का व्रत जरूर रखें। मान्यता है कि हनुमान जी का व्रत रखने से जीवन में खुशियां आती हैं और बिगड़े काम बन जाते हैं।

ये है पूजा विधि

हनुमान जी का व्रत करने के लिए भी विधि और विधान है। 21 मंगलवार व्रत रखें। सुबह नहाने के बाद उत्तर-पूर्व कोने में हनुमान की मूर्ति स्थापित करें। मूर्ति नहीं है तो फोटो भी रख सकते हैं। लाल कपड़े पहन कर पूजा करें।

ये भी पढ़ें: 'सोमवती अमावस्या' पर हजारों लोगों ने गंगा में लगाई पवित्र डुबकी

ऐसे करें पूजा

पूजा के लिए पहले घी का दीपक जलाएं। मूर्ति या फोटो पर चमेली का तेल चढ़ाएं और लाल या पीले रंग की फूलों की माला चढ़ाएं। इसके बाद हनुमान चालीसा पढ़ें। पूजा खत्म होने के बाद प्रसाद बांटे। दिन में सिर्फ एक बार भोजन करें। शाम को भी हनुमान की पूजा कर सकते हैं या फिर दीपक जलाकर हाथ जोड़ें।

व्रत का समापन

21 मंगलवार पूरे होने के बाद 22वें मंगलवार को विधि-विधान से हनुमान जी की पूजा करें। उन्हें सिंदूरी रंग के कपड़े पहनाएं और फिर 21 ब्राह्मणों को भोजन करा कर दान दें।

ये भी पढ़ें: सर्दियों में घर में सकारात्मक ऊर्जा लाने के लिए करें ये काम