logo-image

वसुंधरा सरकार का अल्टीमेटम; शाम तक डॉक्टर्स काम पर लौटें, वरना होगी कार्रवाई

राजस्थान सरकार हड़ताली डॉक्टर्स को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर वो शाम तक काम पर नहीं लौटे तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Updated on: 10 Nov 2017, 03:11 PM

नई दिल्ली:

राजस्थान सरकार हड़ताली डॉक्टर्स को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर वो शाम तक काम पर नहीं लौटे तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

सोमवार से ही राजस्थान के डॉक्टर्स 33 मांगों को लेकर सोमवार से ही हड़ताल पर हैं। इस हड़ताल से मरीजों को परेशानी हो रही है।

गुरुवार को दूसरे दौर की बातचीत में राजस्थान स्टेट इन सर्विस डॉक्टर्स एसोसिएशन और स्वास्थ्य मंत्री काली चरण सराफ की बैठक बेनतीजा रही।

राज्सथान के डॉक्टर्स की 33 मांगें हैं। इन मांगों में प्रमुख रूप से अलग काडर और वेतन ग्रेड को बदलने की मांग कर रहे हैं।

जयपुर एसोसिएशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स के अध्यक्ष डॉ रवि जाखड़ ने कहा, 'सरकार डॉक्टर्स की मांगों को लेकर संवेदनहीन है। इसलिये हम अनिश्चितकाल के लिये काम काम का बायकॉट कर रहे हैं।'

डॉक्टर्स पर आरोप है कि वो बातचीत बीच में ही छो़ड़कर चले जाते हैं।  

और पढ़ें: ऑड-ईवन के दौरान डीटीसी और क्लस्टर बसों में मुफ्त होगी यात्रा