logo-image

वसुंधरा सरकार का ये होगा चुनावी बजट, कई लोक लुभावन घोषणाएं संभव

राजस्थान में लोगों को पांच रुपए में भरपेट भोजन करवाने की योजना लागू की जाएगी।

Updated on: 19 Oct 2019, 09:52 PM

नई दिल्ली:

राजस्थान के लिए गुरुवार का दिन बेहद ख़ास होने वाला है। ऐसा माना जा रहा है कि अगले साल होने वाले चुनाव की वजह से इस बार के बजट में कई सारे लोक लुभावन फैसले लिए जा सकते हैं। जानकारों का कहना है कि इस बार वसुंधरा राजे अन्नपूर्णा किचन योजना लागू कर सकती हैं।

इस योजना के तहत पूरे राजस्थान में लोगों को पांच रुपए में भरपेट भोजन करवाने की योजना लागू की जाएगी।

साथ ही राज्य के कर्मचारियों के लिए सातवें वेतनमान का एलान संभव है। माना जा रहा है कि इस बार वसुंधरा राजस्थान के गावों को स्मार्ट सिटी के तर्ज पर स्मार्ट विलेज का भी ऐलान कर सकती हैं। यही नहीं इस बजट में कुछ बड़ी घोषणाएं महिलाओं के लिए भी हो सकती हैं।

और पढ़ें: ISIS संदिग्ध सैफुल्लाह से बरामद हुआ असलहा और हथियार का जखीरा

केवल महिलाओं के लिए जनआवास योजना के तहत बनने वाले घरों को देने का ऐलान किया जा सकता है।

उत्तर प्रदेश और बिहार के तर्ज पर राजस्थान के स्कूली बच्चों को मुफ्त लैपटॉप और साईकिल बांटने का ऐलान भी किया जा सकता है। राज्य में बेरोजगारी कम करने के लिए नौकरियों के बड़े ऐलान का भी अनुमान है। साथ ही कई टीचरों की भर्ती का ऐलान भी हो सकता है।

और पढ़ें: कैसे मारा गया ISIS संदिग्ध सैफुल्लाह, पढ़िए उसके 'टेरर' की पूरी कहानी

इसके अलावा बच्चों की शिक्षा के लिए प्राथमिक और हायर सेकेंडरी स्कूल खोलने का ऐलान किया जा सकता है। बताया जा रहा है कि किसानों के लिए फसल बीमा योजना का बजट 650 करोड़ से बढ़ाकर 1000 करोड़ किया जाएगा। साथ ही सभी मल्टी स्टोरीज बिल्डिंगों में पानी पहुंचाने का भी ऐलान किया जाएगा।

इसके अलावा अरबन डेवलेपमेंट टैक्स में भी भारी छूट देने का ऐलान किया जा सकता है।

और पढ़ें: लखनऊ एनकाउंटर में मारे गये सैफुल्ला के पिता ने कहा- हम देशद्रोही की लाश नहीं लेंगे (Video)

और पढ़ें: पांच वक्त का नमाज़ी सैफुल्ला दिन निकलने से पहले खाता खाना, मिला उसका डे प्लान