logo-image

राजस्थान: आर्मी ने भेजी डॉक्टर्स की टीम, हड़ताल से मरीज परेशान

राजस्थान में डॉक्टर्स की हड़ताल के बीच आर्मी ने डॉक्टर्स की टीम मुहैया करा कर मरीजों को राहत देने की कवायद शुरू कर दी है।

Updated on: 09 Nov 2017, 10:24 AM

नई दिल्ली:

राजस्थान में डॉक्टर्स की हड़ताल के बीच आर्मी ने डॉक्टर्स की टीम मुहैया करा कर मरीजों को राहत देने की कवायद शुरू कर दी है।

राजस्थान में डॉक्टर्स की हड़ताल का आज चौथा दिन है। इस बीच आर्मी प्रदेश के मरीजों के लिए डॉक्टर्स, नर्सिंग स्टाफ और एंबुलेंस मुहैया करा कर मरीजों का इलाज करने में जुट गई है।

डॉक्टर्स की कई मांगों पर सरकार के साथ बातचीत के बाद कोई सहमति न निकल पाने के बाद यह राज्यव्यापी हड़ताल शुरू की गई थी।

यह हड़ताल 6 नवंबर (सोमवार) से जारी है। डॉक्टर्स के हड़ताल पर जाने के बाद सरकार ने सख़्त कदम उठाते हुए रेस्मां कानून को लागू कर दिया था।

प्रदेश के चिकित्सा मंत्री कालीचरण सराफ ने साफ किया था कि मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए सरकार प्रदेश भर में वैकल्पिक व्यवस्था शुरू कर रही है।

यह भी पढ़ें: पद्मावती विवाद: बीजेपी विधायक ने कहा- ऐतिहासिक तथ्यों के साथ छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं होगी

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें