logo-image

पंजाब विधानसभा चुनाव: आप ने जारी किया चुनावी घोषणा पत्र, आम आदमी कैंटीन में मिलेगा 5 रुपये में खाना

आप ने आज पंजाब के लिए चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया गया है।

Updated on: 27 Jan 2017, 02:28 PM

नई दिल्ली:

दिल्ली के बाद आम आदमी पार्टी की नजर पंजाब विधानसभा चुनावों पर है। आप ने आज पंजाब के लिए चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया गया है। घोषणापत्र में आप ने कई लोक-लुभावन वादे किए हैं। इस घोषणा पत्र में दिल्ली की तर्ज पर 'पिंड सेहत क्लीनिक' खोलने का भी वादा किया गया है। इसके साथ ही राज्य को 6 महीने के भीतर ड्रग्स से मुक्त कराने का भी वादा किया है।

घोषणा पत्र के मुख्य बिंदु

*सभी जिलों की 'आम आदमी कैंटीन' में 5 रुपये का खाना।
*प्राइवेट अस्पतालों में इलाज कराने के लिए 5 लाख रुपये के कैशलेस इंश्योरेंस का वादा।
*प्रॉपर्टी टैक्स खत्म किया जाएगा। घरों में 400 यूनिट तक बिजली इस्तेमाल करने पर आधा बिल माफ होगा।
*पंजाब के युवाओं के लिए रोजगार के 25 लाख मौके दिए जाएंगे।
*पिछले 2 साल में हुई सभी धार्मिक उत्पात की घटनाओं की जांच और दोषियों को कड़ी सजा।
*6 महीने के भीतर ड्रग्स से निजात और पुनर्वास का वादा।
*हर गांव में अस्पताल और स्वास्थ्य जांच केंद्र बनाए जाएंगे। 'पिंड सेहत क्लीनिक' और 'मोहल्ला क्लीनिक' में लोगों को मुफ्त दवाइयां दी जाएंगी।
*छात्रों को फ्री लैपटॉप, 400 यूनिट तक का बिजली बिल आधा और पत्रकारों को पेंशन।
*नए वकीलों को 5000 रुपए की आर्थिक मदद भी देने की घोषणा की।
* दलितों को 2 लाख तक के लोन पर सब्सिडी।

इसके साथ ही केजरवाल ने वादा किया है कि पार्टी का कोई भी विधायक, मंत्री, सांसद या बड़ा नेता लाल बत्ती की गाड़ियों का इस्तेमाल नहीं करेगा। बता दें कि केजरीवाल पूरी मेहनत से प्रचार में जुटे है। 

इसे भी पढ़ें: मजीठा रैली में राहुल ने कहा, अमरिंदर सिंह होंगे पंजाब के मुख्यमंत्री

राज्य के सभी राजनीतिक दल फिर चाहे वो कांग्रेस-बीजेपी हो या अकाली, आप को मजबूत दावेदार मानने से इंकार नहीं करते है।गौरतलब है कि पंजाब की 117 विधानसभा सीटों पर 4 फरवरी को एक ही चरण में चुनाव किया जाएगा।