logo-image

चुनाव 2017: पंजाब में भारी संख्या में जमा हो रहें हैं लाइसेंसी बंदूक

प्रशासन ने लाइसेंस बंदूक धारकों को आदेश दिया था कि चुनाव से पहले अपने बंदूक को गन हाउस में जमा कराए

Updated on: 10 Jan 2017, 09:20 AM

नई दिल्ली:

पंजाब में अगामी विधानसभा चुनाव से पहले वहां की जनता प्रशासन के आदेश का पालन करते हुए दिख रही है। प्रशासन ने लाइसेंस बंदूक धारकों को आदेश दिया था कि चुनाव से पहले अपने बंदूक को गन हाउस में जमा कराए।

लोग इस आदेश के तहत अपने बंदूक गन हाउस में जमा करते हुए नजर आ रहे है। अमृतसर के एक स्थानिय निवासी ने कहा कि वह चुनाव के मद्देनज़र अपनी बंदूक गन हाउस में जमा करने आए है।

चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद डीसी ने लाइसेंसी हथियार रखने वालों से अपील की कि वे अपने हथियार दस जनवरी तक संबंधित पुलिस थाने या गन हाउस में जमा करवाकर रसीद प्राप्त करलें। अगर इस समय अवधि में हथियार जमा नहीं करवाए तो उसका लाइसेंस रद कर असलहा जब्त किया जाएगा और आरोपी को छह माह की कैद भी हो सकती है।