logo-image

Video: एक्शन में अमरिंदर के मंत्री मनप्रीत बादल, घूसखोर पुलिस वालों का किया स्टिंग

पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार में मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने स्टिंग ऑपरेशन कर दो ट्रैफिक पुलिसवालों को पैसे लेते रंगे हाथों पकड़ा।

Updated on: 24 Mar 2017, 08:52 AM

highlights

  • पंजाब सरकार में मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने पुलिस वालों का किया स्टिंग ऑपरेशन
  • वीडियो में घूस लेते दिख रहे हैं दो पुलिसकर्मी, लुधियाना की घटना
  • मनप्रीत सिंह बादल की शिकायत के बाद दोनों पुलिसकर्मी सस्पेंड

नई दिल्ली:

पंजाब की कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार में मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने स्टिंग ऑपरेशन कर दो ट्रैफिक पुलिसवालों को पैसे लेते रंगे हाथों पकड़ा। मनप्रीत ने लुधियाना में खुद वीडियो बनाया है। घूस लेने वाले दोनों पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया गया है।

पुलिस ने कहा, 'मनप्रीत सिंह बादल अपनी प्राइवेट कार से जा रहे थे तभी दो पुलिसकर्मी को घूस लेते हुए कैमरे में कैद कर लिया।' 

पुलिस ने कहा, 'पूरा मामला लुधियाना के दोराहा इलाके का है। मनप्रीत बादल फिरोजपुर से एक कार्यक्रम में शामिल होकर वगैर एस्कॉर्ट के लौट रहे थे। उन्होंने दो पुलिसकर्मी को घूस लेते देखा और उसका वीडियो बना लिया।'

बठिंडा शहर से विधायक मनप्रीत सिंह बादल ने पूरी घटना की सूचना वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को दी। जिसके बाद दोनों पुलिसकर्मी मनजीत सिंह और जगजीत सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है। 

और पढ़ें: मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह का निर्णय, पंजाब में 450 शराब की दुकानें होंगी बंद

और पढ़ें: नवजोत सिंह सिद्धू जारी रख सकते हैं कॉमेडी शो, पंजाब के एडवोकेट जनरल ने दिखाई हरी झंडी