logo-image

कपिल मिश्रा के बाद पंजाब में 'आप' ने वरिष्ठ नेता उपकार सिंह संधू को पार्टी से निकाला

भगवंत मान को पार्टी की पंजाब इकाई का प्रमुख बनाए जाने की आलोचना की थी।

Updated on: 10 May 2017, 08:01 PM

नई दिल्ली:

आम आदमी पार्टी में चल रही राजनीतिक अस्थिरता थमने का नाम नहीं ले रही। बुधवार को आम आदमी पार्टी ने अमृतसर के एक वरिष्ठ नेता उपकार सिंह संधू को पार्टी से निकाल दिया है। उनपर कथित तौर पर पार्टी विरोधी गतिविधी चलाने का आरोप है।

संगरूर से सांसद भगवंत मान ने बुधवार को अपने बयान में कहा कि संधू को उनकी पार्टी विरोधी गतिविधियों की वजह से पार्टी से निकाला गया है।

उन्होंने कहा कि स्वयंसेवक पार्टी की रीढ़ होते हैं, लेकिन पार्टी विरोधी गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। संधू आप में शामिल होने से पहले शिरोमणी अकाली दल में थे।

बता दे कि संधू ने एक दिन पहले ही मान को पार्टी की पंजाब इकाई का प्रमुख बनाए जाने की आलोचना की थी।

ये भी पढ़ें- गुरप्रीत घुग्गी का 'आप' से इस्तीफा, पंजाब में बढ़ी पार्टी की मुश्किल, पद छिन जाने से थे नाराज

संधू ने अमृतसर लोकसभा सीट से उपचुनाव लड़ा था, हालांकि उन्हें यहां से जीत नहीं मिली थी। उन्होंने भगवंत मान को पार्टी पंजाब इकाई का संयोजक बनाए जाने के ख़िलाफ़ मंगलवार को पार्टी हाईकमान के सामने विरोध दर्ज़ किया था।

आईपीएल से जुड़ी सभी ख़बर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें