logo-image

पंजाब विधानसभा चुनाव 2017: अमृतसर में रोड शो करेंगे नवजोत सिंह सिद्धू

कांग्रेस में शामिल होने के बाद सिद्धू का पहला रोड शो है। रोड शो की शुरुआत अमृतसर से ही करेंगे।

Updated on: 17 Jan 2017, 10:08 AM

नई दिल्ली:

बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व क्रिकेटर और नेता नवजोत सिंह सिद्धू आज अमृतसर के श्री हरिमंदिर साहिब में मत्था टेकेंगे। कांग्रेस में शामिल होने के बाद उनका पहला रोड शो है। रोड शो की शुरुआत भी अमृतसर से ही करेंगे।

कांग्रेस में शामिल होने के बाद सोमवार को एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उन्होंने खुद को पैदाइशी कांग्रेसी बताया था। सिद्धू 18 जनवरी को अमृतसर ईस्ट की सीट से अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं।

पंजाब में विधानसभा की कुल 177 सीटें हैं। कांग्रेस में शामिल हुए दिग्गज क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू को पार्टी ने अमृसर ईस्ट सीट से मैदान में उतारा है। अमृतसर ईस्ट सीट से अब तक सिद्धू की पत्नी चुनाव लड़तीं रहीं हैं।

इसे भी पढ़ेंः कांग्रेस में आए सिद्धू बीजेपी पर हमलावर, बोले- 'वह अकाली बचायें, मैं पंजाब'

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उन्होंने अकाली दल को ललकारा और कहा, 'भाग बादल बाबा भाग कुर्सी खाली कर कि पंजाब की जनता आती है।' प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सिद्धू ने कहा, 'बादल की नीयत में भी खोट है।'