News Nation Logo

फोन के स्विच ऑफ हो जाने पर ट्रैक हो जाएगी लोकेशन, गूगल ने लॉन्च किया ये अपडेट

गूगल ने एक बड़ा अपडेट किया है. इस फीचर्स के आने के बाद मोबाइल फोन बंद होने के बाद भी फोन की लोकेशन आसानी से पता चल जाएगी.

News Nation Bureau | Updated : 09 April 2024, 06:14:44 PM
find my device

Find My Device

1

गूगल ने अपग्रेड Find My Device नेटवर्क को रोलआउट कर दिया है. बता दें कि ये फीचर्स नए कैपिबिलिटी के साथ आया, जिसके बाद ऑफलाइन या स्विच ऑफ फोन को भी आसानी से सर्च किया जाएगा. 

find my device

इन देशों में लॉन्च

2

इस फीचर को अमेरिका और कनाडा में लॉन्च कर दिया है और जल्द ही बाकी देश में लॉन्च कर दिया जाएगा.

find my device

किस नेटवर्क पर काम करता है

3

Find My Device का Crowsoured Network पर काम करता है. ये नेटवर्क गुम या चोरी हुए स्मार्टफोन को खोजने पर हेल्प करेगा. 

find my device

Find My Network

4

आसान भाषा में समझे कि APPLE के Find My Network की तरह काम करता है. यह अपग्रेडेड Find My Device Android 9 या उससे ऊपर के वर्जन पर काम करेगा.

find my device

find my device

5

अगर आपका टैबलेट खो भी जाए तो भी आप उसे आसानी से ढूंढ सकते हैं. इस फीचर के जरिए आप फोन मिलने पर उसकी रिंग और वास्तविक लोकेशन देख सकते हैं.