News Nation Logo

बस धरती पर बचा है इतना ही सोना...जानें भारत के पास है कितना

क्या आप जानते हैं धरती पर कितना सोना बचा है और सबसे ज्यादा सोना किस देश के पास है?

News Nation Bureau | Updated : 02 April 2024, 11:04:44 PM
gold store

गोल्ड स्टोरेज

1

फोर्ब्स इंडिया की मार्च 2024 की रिपोर्ट के अनुसार, वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल ने कहा कि 2023 की चौथी तिमाही तक अमेरिका के पास सबसे अधिक सोना है. यानी दुनिया में पहला देश हैं, जिसके पास सबसे अधिक सोना है.

gold storage

गोल्ड स्टोरेज

2

इस देश के पास 8,133.46 टन सोने का भंडार है. इसके बाद दूसरे स्थान पर जर्मनी है, जिसके पास 3,352.65 टन सोना रिजर्व है. तीसरे स्थान पर इटली है, जिसके पास 2,451.84 टन सोना है. भारत के पास 803.58 टन सोने का भंडार है.

gold store

गोल्ड स्टोरेज

3

आपको बता दें कि साल 2020 की बीबीसी रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे ने अनुमान लगाया है कि धरती के अंदर 50 हजार टन सोने का भंडार है.

gold storage

गोल्ड स्टोरेज

4

इसका खनन होना अभी बाकी है. खनन के माध्यम से अब तक लगभग 1,90,000 टन सोना निकाला जा चुका है. वहीं, स्वर्ण भंडार के मामले में भारत दुनिया में नौवें स्थान पर है.

gold store

गोल्ड स्टोरेज

5

भारत के पास 806.7 मीट्रिक टन सोना है. वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत का स्वर्ण भंडार लगातार बढ़ रहा है.