News Nation Logo

घर में रख सकते हैं कितना कैश, जानें क्या है आयकर विभाग के नियम?

आज की तारीख में डिजिटल पेमेंट का चलन बहुत ज्यादा बढ़ गया है, जिसे देखो, वो ऑनलाइन पेमेंट कर रहा है लेकिन आज भी कुछ लोग ऐसे हैं जो कैश रखने के शौकीन हैं और अपने घर में कैश रखते हैं.

News Nation Bureau | Updated : 07 May 2024, 09:40:43 PM
indian currency

करेंसी लिमिट

1

अब सवाल यह है कि आखिर हम कितना कैश रख सकते हैं? क्योंकि आपने देखा होगा कि जब किसी नेता या बिजनेसमैन के घर पर छापेमारी होती है और कैश बरामद होता है तो जांच एजेंसी उस पैसे को जब्त कर लेती है. ऐसे में सवाल उठता है कि घर में कितना कैश रखा जा सकता है, जिससे किसी भी सरकारी जांच एजेंसी को दिक्कत न हो?

indian currency

करेंसी लिमिट नियम

2

आयकर अधिनियम के मुताबिक, आप अपने घर में कैश रख सकते हैं, इस पर कोई विशेष प्रतिबंध नहीं है. तो सवाल है कि क्या इसकी कोई लिमिट है, अगर लिमिट है तो क्या आयकर विभाग छापेमारी कर सकता है?

indian currency

करेंसी लिमिट नियम

3

आपको बता दें कि कैश रखने की कोई सीमा नहीं है. हालांकि, जब आपके घर में जांच एजेंसियां छापेमारी करती हैं तो आपको उन पैसों का सोर्स बताना होता है. यानी आसान भाषा में समझें कि पैसे से आपने कमाए हैं, उसका सोर्स क्या है?

indian currency

करेंसी लिमिट नियम

4

अगर  उस पैसे का वैध स्रोत साबित नहीं कर पाए तो सारा पैसा जब्त कर लिया जाएगा. इसके साथ ही उस व्यक्ति के खिलाफ कुल रकम का 137 फीसदी जुर्माना भी लगाया जा सकता है.

indian currency

करेंसी लिमिट नियम

5

बता दें कि कैश लेनदेन को लेकर भी कुछ नियम-कानून हैं. आयकर विभाग किसी भी व्यक्ति को ऋण या जमा के लिए 20,000 रुपये या अधिक नकद स्वीकार करने से रोकता है.

indian currency

करेंसी लिमिट नियम

6

वहीं 50,000 रुपये से अधिक के लेनदेन के लिए पैन नंबर अनिवार्य कर दिया गया है. इसके अलावा, एक साल में 30 लाख रुपये से अधिक की नकदी के साथ संपत्ति की खरीद-फरोख्त में शामिल कोई भी व्यक्ति जांच के दायरे में आ सकता है.

indian currency

करेंसी लिमिट नियम

7

वहीं 50,000 रुपये से अधिक के लेनदेन के लिए पैन नंबर अनिवार्य कर दिया गया है. इसके अलावा, एक साल में 30 लाख रुपये से अधिक की नकदी के साथ संपत्ति की खरीद-फरोख्त में शामिल कोई भी व्यक्ति जांच के दायरे में आ सकता है.