News Nation Logo

एक साल के अंदर कितने इंच बढ़ते हैं बाल, जानें इसका सटीक जवाब

बाल हमारे शरीर का एक ऐसा हिस्सा है, जो इंसान को एक अलग और थोड़ा अलग लुक देता है. यानी हम कह सकते हैं कि बाल सुंदरता बढ़ाते हैं. बाल महिलाओं के लिए उतने ही महत्वपूर्ण हैं जितने पुरुषों के लिए होते हैं.

News Nation Bureau | Updated : 08 May 2024, 01:04:55 PM
hair growth

हेयर ग्रोथ फैक्ट्स

1

पुरुषों को महीने में एक बार बाल कटवाने की जरूरत होती है लेकिन महिलाओं को इतनी बार ऐसा करवाने की जरूरत नहीं पड़ती है. महिलाएं समय-समय पर अपने बालों को लंबाई के हिसाब से सेट करवाती रहती हैं

hair growth

हेयर ग्रोथ फैक्ट्स

2

आपके मन में कभी ये सवाल आया है कि आखिर हम सभी बालों को लेकर इतने जागरुक होते हैं, आखिर ये साल में कितने इंच बढ़ता है. अगर नहीं पता है तो हम आपको बताएंगे कि बाल एक साल में कितने बढ़ते हैं

hair growth

हेयर ग्रोथ फैक्ट्स

3

आमतौर पर देखा जाता है कि एक साल के अंदर बाल 6-7 इंच बढ़ते हैं, इसके बाद बाल टूटने लगते हैं. 

hair growth

हेयर ग्रोथ फैक्ट्स

4

एक साल बीतते ही बाल डैमेज होने लगते हैं, जिससे टूटने लगते हैं और फिर से नये बाल निकल आते हैं.

hair growth

हेयर ग्रोथ फैक्ट्स

5

हालांकि, बालों को ग्रोथ पर्सन टू पर्सन निर्भर करता है, जैसे कि जिसका हर्मोन सही है तो बाल आने में कोई समस्या नहीं होता है.