logo-image

राष्ट्रपति से मिले पीएम मोदी, उरी हमले की दी जानकारी

जम्मू कश्मीर के उरी में सेना बेस कैंप पर हुए आतंकवादी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की।

Updated on: 19 Sep 2016, 10:59 PM

नई दिल्ली:

जम्मू कश्मीर के उरी में सेना बेस कैंप पर हुए आतंकवादी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की। राष्ट्रपति भवन की ओर से किए गए ट्वीट में कहा गया है, "प्रधानमंत्री मोदी आज शाम राष्ट्रपति से मिलने राष्ट्रपति भवन पहुंचे और उन्होंने राष्ट्रपति के साथ चर्चा की।"

हालांकि चर्चा किस बात को लेकर हुई इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। पीएम मोदी ने उरी में सैन्य शिविर पर हुए हमले के बाद कहा था कि इसके साजिशकर्ताओं को किसी भी कीमत पर बख्सा नहीं जाएगा।