logo-image

पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड के आरोपी कैफ के घर कुर्की

बिहार के सीवान में पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड के मुख्य आरोपी मो. कैफ के घर कुर्की किया जा रहा है।

Updated on: 16 Sep 2016, 04:59 PM

नई दिल्ली:

पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड के मुख्य आरोपी मो. कैफ के घर शुक्रवार को कुर्की-जब्ती किया गया। कैफ कथित तौर पर हत्याकांड का आरोपी बताया जा रहा है। इससे पहले गुरुवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या के सिलसिले में एक मामला दर्ज किया था। सीबीआई ने मामले को सीवान पुलिस से अपने हाथ में ले लिया है।

शहाबुद्दीन की रिहाई के बाद कैफ उस काफिले में दिखा था। कैफ आरजेडी के नेता और पूर्व सांसद शहाबुद्दीन का करीबी भी बताया जाता है। इसके अलावा उसकी तस्वीरें राज्य के स्वास्थय मंत्री तेजप्रताप यादव के साथ भी दिखी थी जिसके बाद राजनीतिक जगत में काफी तीखी प्रतिक्रिया सुनने को मिली थी।

राजदेव की हत्या को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहले ही कह चुके हैं कि कानून अपना काम करेगा और किसी के साथ समझौता नहीं किया जाएगा।

इससे पहले मोहम्मद कैफ ने अपनी सफाई में कहा था कि वो उन्हें अच्छी तरह से जानते थे और ऐसा कोई कारण नहीं था कि राजदेव की हत्या की साजिश रचनी पड़े।