logo-image

मथुरा में 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' का लगा नारा, हेमा मालिनी ने कहा- बेटियों को बराबर मिले सम्मान

हेमा मालिनी को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। वहां मौजूद महिलाओं ने कहा कि हेमा मालिनी ने हमें जागरूक कर उत्साह का संचार किया है।

Updated on: 26 Sep 2016, 11:26 PM

मथुरा:

मथुरा के कोसी कला में सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' अभियान के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें मथुरा की सांसद हेमा मालिनी ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। इस दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बेटियों को बराबर सम्मान मिलना चाहिए।

हेमा मालिनी ने आगे कहा कि बेटियों को शिक्षित करना बेहद जरूरी है। इसके साथ ही उन्हें बेटों के बराबर सम्मान और अधिकार मिलना चाहिए। बेटे और बेटी के बीच में भेदभाव नहीं करना चाहिए।

वहीं, हेमा मालिनी को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। वहां मौजूद महिलाओं ने कहा कि हेमा मालिनी ने हमें जागरूक कर उत्साह का संचार किया है। हमें भी समाज में आगे बढ़ने का अधिकार है।