logo-image

राष्ट्रपति से लेकर विदेश मंत्री तक, सभी PM को ट्विटर पर दे रहे हैं जन्मदिन की बधाई

पीएम शनिवार सुबह गुजरात के गांधीनगर पहुंचे और मां हीराबेन से आशीर्वाद लिया। वह अपनी भतीजी से भी मुलाकात करेंगे।

Updated on: 17 Sep 2016, 01:21 PM

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 66वां जन्मदिन है। इस मौके पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने फोन पर पीएम मोदी को बधाई दी। पीएम शनिवार सुबह गुजरात के गांधीनगर पहुंचे और मां हीराबेन से आशीर्वाद लिया। वह अपनी भतीजी से भी मुलाकात करेंगे।

पीएम बनने के बाद लिया था मां का आशीर्वाद

2014 में लोकसभा चुनाव में अविश्वसनीय जीत के बाद पीएम मोदी सबसे पहले अपनी मां हीराबेन से आशीर्वाद लेने पहुंचे थे। अभी कुछ दिनों पहले हीराबेन दिल्ली आईं थी तो पीएम मोदी खुद अपनी मां को अपने आवास के बगीचों में घुमा रहे थे और उनसे बातें कर रहे थे।

ट्विटर पर किया था मां का जिक्र

अपने बेहद व्यस्त जीवन में भी पीएम मोदी अपनी मां के लिए समय जरूर निकालते हैं। मां से दिल्ली स्थित सात रेस कोर्स रोड पर मिलने के बाद पीएम मोदी ने भावुक होते हुए ट्विटर पर लिखा था, "मेरी माता गुजरात लौट गईं। एक लंबे अर्से के बाद उन्होंने मेरे साथ समय बिताया, वह पहली बार मेरे इस निवास पर आई थीं।" वहीं, उन्होंने अपने जन्मदिन पर भी ट्वीट किया। मोदी ने फोटो के कैप्शन में लिखा कि, "मां की ममता, मां का आशीर्वाद जीवन जीने की जड़ी-बूटी होती है।"

 

मोदी ने ट्वीट कर जताया आभार

जन्मदिन पर बधाई देने वालों का पीएम मोदी ने ट्वीट कर आभार व्यक्त किया।