logo-image

देश में है डॉक्टरों की कमी: स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा है कि भारत में डॉक्टरों की कमी है हालांकि सरकार इस समस्या से निपटने के लिए प्रयास कर रही है ।

Updated on: 21 Sep 2016, 07:58 PM

नई दिल्ली:

केंद्रिय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा है कि भारत में डॉक्टरों की कमी है हालांकि सरकार इस समस्या से निपटने के लिए प्रयास कर रही है ।

स्वास्थ्य मंत्री के अनुसार डॉक्टरों की संख्या बढ़ाने के लिए सरकार मेडिकल कॉलेजो के स्नाकोत्तर छात्रों को ट्रेनिग दे रही है। साथ ही सरकार डॉक्टरों के ट्रेनिग की गुणवत्ता को भी सुधारने और नए मेडिकल कॉलेज खोल डॉक्टरों के कमी की समस्या से निपटने का प्लान बना रही है।

ये बाते स्वास्थ्य मंत्री ने लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज में कहीं । सभी के लिए बेहतर स्वास्थ्य को राष्ट्रीय गोल बताया । उनहोंने कहा कि ध्यान में रखा जाए कि कोई भी बिना इलाज के इसलिए न लौटे क्योंकि वो आर्थिक रुप से कमजोर है।