logo-image

अनुप्रिया पटेल से दुर्व्यवहार करने के मामले में 158 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज़

एक रोड शो के दौरान केंद्रीय मंत्री और अपना दल की नेता अनुप्रिया पटेल से बुरा व्यवहार करने के मामले में पुलिस ने 158 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज़ की है। स्थानीय नेता विनोद दुबे के और उनके 157 समर्थकों पर आरोप है कि पार्टी के रोड शो के दौरान अनुप्रिया पटेल और पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओं के साथ दुर्व्यवहार किया है।

Updated on: 13 Sep 2016, 03:21 PM

Pratapgarth(UP):

एक रोड शो के दौरान केंद्रीय मंत्री और अपना दल की नेता अनुप्रिया पटेल से बुरा व्यवहार करने के मामले में पुलिस ने 158 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज़ की है। स्थानीय नेता विनोद दुबे के और उनके 157 समर्थकों पर आरोप है कि पार्टी के रोड शो के दौरान अनुप्रिया पटेल और पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओं के साथ दुर्व्यवहार किया है।  

गौरतलब है कि सोमवार को विधायक आर के वर्मा के समर्थन में अनुप्रिया पटेल के नेतृत्व में अपना दल ने रोड शो किया था। पुलिस सूत्रों ने बताया रोड शो के दौरान अपना दल और विनोद दुबे के समर्थक आमने-सामने आ गए और दोनों के समर्थक आपस में भिड़ गए। विनोद दुबे स्वतंत्र प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं। 

अनुप्रिया पटेल ने इसे राज्य सरकार की साजिश बताते हुए कहा कि " मुझे लगता है ये समाजवादी  पार्टी की साजिश है, मुझे सुरक्षा नहीं दी गई, और जब मैंने शिकायत की तो डिस्ट्रिक मजिस्ट्रेट या पुलिस का कोई अधिकारी नहीं पहुंचा।'

राज्य की कानून व्यव्स्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि 'जब एक केंद्रीय मंत्री की शिकायत पर अगर पुलिस अफसरों का ये हाल है, तो आम आदमी की परेशानी को आसानी से समझा जा सकता है'। 

इस घटना के बाद अपना दल के कार्यकर्ताओं ने रायबरेली -वारानसी हाईवे जाम किया और धरने पर भी बैठे।