logo-image

फिल्म 'मिर्जिया' नहीं है मसाला फिल्म: हर्षवर्धन कपूर

अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर और अभनेत्री सैयामी खेर फिल्म ‘मिर्जिया’से बॉलीवुड में अपना आगाज करने वाले हैं। हर्षवर्धन का कहना है कि उनकी फिल्म 'मिर्जिया' मसाला फिल्म नहीं है । हर्षवर्धन को फिल्म से बंपर ओपनिंग की उम्मीद की है।

Updated on: 14 Sep 2016, 07:58 AM

New delhi:

अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर और अभनेत्री सैयामी खेर फिल्म ‘मिर्जिया’से बॉलीवुड में अपना आगाज करने वाले हैं। हर्षवर्धन का कहना है कि उनकी फिल्म 'मिर्जिया' मसाला फिल्म नहीं है । हर्षवर्धन को फिल्म से बंपर ओपनिंग की उम्मीद की है।

इस फिल्म को लेकर हर्षवर्धन ने बताया, "मुझे लगता है कि यह मसाला फिल्म नहीं है। हालांकि इस बात का पता लगाना बहुत मुश्किल है कि कौन सी फिल्में व्यावसायिक हैं और कौन सी नहीं। मुझे लगता है कि जो भी फिल्में अच्छा कारोबार करती हैं वे व्यावसायिक होती हैं। उदाहरण के लिए 'नीरजा'।"

इस फिल्म के निर्देशक राकेश ओमप्रकाश मेहरा है। कहानी के लेखक गुलजार है और यह फिल्म मिर्जा-साहिबा की त्रासद प्रेम कहानी पर आधारित है.