logo-image

बरेली में महिला ने तांगे में दिया बच्चे को जन्म

बरेली के मीरगंज इलाके में एक महिला ने तांगे में बच्चे को जन्म दिया है। महिला का नाम प्रेमवती है। इस मामले में डाक्टरों पर लापरवाही के आरोप लग रहे हैं।

Updated on: 26 Sep 2016, 11:31 AM

नई दिल्ली:

बरेली के मीरगंज इलाके में एक महिला ने तांगे में बच्चे को जन्म दिया है। महिला का नाम प्रेमवती है। इस मामले में डाक्टरों पर लापरवाही के आरोप लग रहे हैं।

गौरतलब है कि रविवार सुबह पांच बजे प्रेमवती को प्रसव पीड़ा हुई। उसे तांगे पर सीएचसी लाया गया। महिला के बारे में जानकारी मिलते ही ड्यूटी पर तैनात डॉ. वागेश कुमार और स्टाफ नर्स मीनू जैकब मौके पर पहुंचे। उन्होंने उसको अस्पताल में लाने की बजाए तांगे पर ही प्रसव करा दिया। बाद में बच्चे को अस्पताल में भर्ती किया गया।

अस्पताल के मुताबिक गांव की गर्भवती औरतों को अस्पताल तक लाने का काम करने वाली 'आशा' के कर्मचारी हड़ताल पर थे। इसलिए ये समस्या हुई।

मामले कि जानकारी होते ही डीएम ने सीएमओ और एसडीएम को मौके पर भेजा। सीएमओ डॉ. विजय यादव, एसडीएम अर्चना द्विवेदी और नायब तहसीलदार सत्यप्रकाश दोपहर में मीरगंज सीएचसी पहुंचे।

प्रेमवती और उसके परिजनों के बयान दर्ज कर लिया गया है। हालांकि उनका कहना था कि अस्पताल की लापरवाही नहीं है। उन्होंने खुद ही एंबुलेंस को फोन नहीं किया था। परिवार वाले ही उसको तांगे पर लाए थे।

डॉ. अमित कुमार, (अधीक्षक सीएचसी मीरगंज) का कहना है ' महिला की हालत इस योग्य नहीं थी कि उसे तांगे से उतरवाकर भर्ती करते। इसलिए बच्चे को बचाने के लिए अस्पताल के बाहर की सुरक्षित प्रसव कराया। इसमें किसी तरह की लापरवाही बरती की गई'।