logo-image

जापान-रूस ने की उरी हमले की कड़ी निंदा, पाक के साथ सैन्य अभ्यास नहीं करेगा रूस

जम्मू कश्मीर में सेना के उरी बेस कैंप पर हमले के बाद कई देश भारत के साथ खड़े दिखाई दे रहे हैं। एक तरफ रूस आतंकियों के इस कायराना हरकत की जोरदार निंदा कर रहा है तो वहीं जापान भी भारत के साथ खड़ा दिखाई दे रहा है।

Updated on: 20 Sep 2016, 09:46 AM

नई दिल्ली:

जम्मू कश्मीर में सेना के उरी बेस कैंप पर हमले के बाद कई देश भारत के साथ खड़े दिखाई दे रहे हैं। एक तरफ रूस आतंकियों के इस कायराना हरकत की जोरदार निंदा कर रहा है तो वहीं, जापान भी भारत के साथ खड़ा दिखाई दे रहा है। रूस अब पाकिस्तान के साथ सैन्य अभ्यास नहीं करेगा। 

वहीं, इस हमले को लेकर जापान ने भी दुख जताया है और आतंकियों के इस कायरतापूर्ण हमले की निंदा की है।

गौरतलब है कि आतंकियों ने सेना के बेस कैंप पर हमला कर दिया था। इस हमले में 18 जवान शहीद हो गए हैं जबकि कई सैनिक घायल हैं।