logo-image

यूएन में नवाज़ शरीफ ने एक बार फिर अलापा कश्मीर राग, उनके 10 बयान

संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ ने एक बार फिर कश्मीर राग आलापा। उन्होंने बुरहान वानी को युवा नेता बताया भी बताया। उन्होंने कहा कि विवादित मुद्दों पर बातचीत करने के लिये भारत गंभीरता से आगे आए।

Updated on: 22 Sep 2016, 01:07 PM

नई दिल्ली:

संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ ने एक बार फिर कश्मीर राग आलापा। उन्होंने बुरहान वानी को युवा नेता बताया भी बताया। उन्होंने कहा कि विवादित मुद्दों पर बातचीत करने के लिये भारत गंभीरता से आगे आए।

आइये नज़र डालते हैं नवाज़ शरीफ के भाषण के 10 बिंदुओं को

1. कश्मीर के लोगों, मां, पत्नी, बहनों पिता और मासूम बच्चों, घायलों, मारे गये लोगों और पाकिस्तान की तरफ से, मैं मांग करता हूं कि कश्मीर में जो हत्याएं हो रही हैं उनकी निष्पक्ष जांच कराई जाए। यूएन फैक्ट फांइंडिग मिशन को वहां जाना चाहिये और भारतीय सेना द्वारा किये जा रहे आत्याचार की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

2. हम कश्मीर के राजनीतिक कैदियों की रिहाई किए जाने की मांग करते हैं।

3. हम वहां पर कर्फ्यू हटाने की मांग करते हैं औऱ कश्मीरियों को शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करने की छूट दिए जाने की मांग भी करते हैं।

4. हम घायलों के इलाज की व्यवस्था कराने की मांग करते हैं।

5. हम मांग करते हैं कि भारत के कठोर कानून को हटाने की मांग करते हैं

6. विदेशियों के कश्मीर जाने पर लगे बैन को हटाने की भा मांग करते हैं।

7. सुरक्षा परिषद ने जम्मू-कश्मीर में निष्पक्ष जनमत संग्रह कराने का निर्देश दिया था, ताकि वहां के लोग अपने भाग्य का फैसला खुद कर सकें। लेकिन कश्मीर के लोग पिछले 70 साल से इसके इंतज़ार में हैं।

8. सुरक्षा परिषद को अपने फैसलों लागू कर अपनी प्रतिबद्धताओं का सम्मान करना चाहिये। जनरल असेंबली को भारत पर दबाव बनाकर उनके नेताओं द्वारा की गई प्रतिबद्धताओं को लागू कराना चाहिये।

9. संयुक्त राष्ट्र को चाहिये कि वो जम्मू-कश्मीर डिमिलिटराइज़ कराए और भारत, पाकिस्तान तथा वहां के प्रतिनिधियों से बात कर सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों को लागू कराए।

10. इस मंच से मैं फिर से दोहराता हूं कि कि भारत विवादित मुद्दों खासकर कश्मीर मुद्दे के हल के लिये गंभीरता से बातचीत करने के लिये आगे आए।