logo-image

आतंकवाद से निपटने के लिए भारत-चीन के बीच हुई बैठक

आतंकवाद से प्रभावी तरीके से निपटने के तरीकों पर चर्चा करने के लिये भारत और चीन के बीच की बैठक हुई।

Updated on: 27 Sep 2016, 02:57 PM

नई दिल्ली:

आतंकवाद से प्रभावी तरीके से निपटने के तरीकों पर चर्चा करने के लिये भारत और चीन के बीच की बैठक हुई। इस बैठक में दोनों देशों के अधिकारियों ने आतंकवाद को लेकर आपसी सहयोग को बढ़ाने पर चर्चा की।

आतंकवाद को लेकर दोनों देश के बाच यह पहली बैठक है। दोनों पक्षों ने दुनिया भर में बढ़ रहे आतंक के प्रभाव से निपटने और क्षेत्रीय परिस्थितियों पर बातचीत की। दोनों देशों के बीच इस उच्चस्तरीय वार्ता में आतंकवाद से मुकाबले को लेकर नीतियों और कानून के बारे में जानकारी का देने पर भी चर्चा की गई।

इस द्वीपक्षिए वार्ता के दौरान दोनों देशों ने अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रिय सुरक्षा की स्थिति को लेकर बातचीत हुई। इस मीटिंग के अध्यक्षता वांग योंग किंग थे जबकि सह अधय्क्षता आरएन रवि कर रहे थे।

भारतीय उच्चायोग के द्वारा जारी प्रेस रिलीज में इस बात की जानकारी दी गई कि दोनों देशों के बीच बैठक हुई जिसमें आतंकवाद, सुरक्षा और सहयोग को लेकर गंभीर बातचीत हुई है।

उच्चायोग ने कहा, ''इस बैठक के दौरान दोनों देशों के बीच आतंकवाद से लड़ने के लिए आपसी सहयोग बढ़ाने पर भी बातचीत हुई।''