logo-image

सीएम अरविंद केजरीवाल की जीभ की सर्जरी, डॉक्टरों ने दी ना बोलने की सलाह

डॉक्टरों का कहना है कि अब वो बोल सकते हैं। केजरीवाल बोलना चाहते हैं लेकिन रिकवरी होने तक उन्हें बोलने से रोका जा रहा है। सीएम को अब ठोस खाना दिया जा रहा है।

Updated on: 17 Sep 2016, 11:14 AM

न्यू दिल्ली:

बेंगलुरु में एक प्राइवेट अस्पताल में गले के ऑपरेशन के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अब ठीक हैं। अस्पताल के डॉक्टरों के मुताबिक सीएम को कुछ ही दिनों में डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। डॉक्टरों का कहना है कि अब वो बोल सकते हैं। केजरीवाल बोलना चाहते हैं लेकिन रिकवरी होने तक उन्हें बोलने से रोका जा रहा है। सीएम को अब ठोस खाना दिया जा रहा है। 
आपको बता दें कि इससे पहले भी दिल्ली के सीएम केजरीवाल दो बार अपने इलाज के लिए बेंगलुरु जा चुके हैं। डॉक्टरों का कहना है कि उनकी जीभ उनके मुंह से बड़ी हो गई थी जिस वजह से ये सर्जरी करनी पड़ी।