logo-image

केरल में पीएम मोदी की रैली, पाकिस्तान को दे सकते हैं कड़ा संदेश!

पीएम मोदी कर्नाटक और तमिलनाडु के बीच लंबे समय से चल रहे कावेरी जल विवाद पर भी बोल सकते हैं

Updated on: 24 Sep 2016, 10:45 AM

New Delhi:

पाकिस्तान से तनातनी के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को केरल के कालीकट में एक रैली करेंगे, संभव है कि पीएम मोदी रैली में उरी हमले को लेकर पाकिस्तान को सख्त संदेश दे सकते हैं।

इसके अलावा पीएम मोदी कर्नाटक और तमिलनाडु के बीच लंबे समय से चल रहे कावेरी जल विवाद पर भी बोल सकते हैं। गौतलब है कि 18 सितंबर को जम्मू कश्मीर के उरी में सेना मुख्यालय पर हुए हमले के बाद दिल्ली में पीएम मोदी ने कई हाई लेवल मीटिंग की थी और ट्विटर पर कहा था हमले के जो दोषी होगें उन्हें किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।

जिसके बाद पाकिस्तान की तरफ से लगातार ये बयान आ रहा है कि पाकिस्तान भारत के हर हमले का जवाब देने के लिए बिल्कुल तैयार है।