logo-image

देखें: पीएम मोदी ने 'मन की बात' में कहा- 'सेना बोलती नहीं, पराक्रम करती है'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को 'मन की बात' की। उरी आतंकी हमले के बाद पहली बार रेडियो के जरिए देश को संबोधित कर रहे पीएम मोदी ने कहा 'सेना बोलती नहीं, पराक्रम करती है'।

Updated on: 25 Sep 2016, 11:43 AM

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को  'मन की बात' की। उरी आतंकी हमले के बाद पहली बार रेडियो के जरिए देश को संबोधित कर रहे पीएम मोदी ने कहा, 'उरी आतंकी हमले में, 18 वीर सपूतों को हमने खो दिया। मैं इन सैनिकों को नमन करता हूं और श्रद्धांजलि देता हूं।' उन्होंने कहा, 'ये क्षति पूरे राष्ट्र की है। और मैं देशवासियों को फिर से दोहराना चाहता हूं कि दोषी सजा पा कर ही रहेंगे।'

पीएम ने कहा कि हमें सेना पर भरोसा है। देशवासी सुख-चैन की जिंदगी जी सकें, इसके लिए वो पराक्रम की पराकाष्ठा करने वाले लोग हैं। उन्होंने कहा, 'सेना बोलती नहीं, पराक्रम करती है'।

लाइव अपडेट्स:-

- राष्ट्र को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिये शांति, एकता, सद्भावना के साथ नवरात्रि और दुर्गा-पूजा का पर्व मनाएं, विजयादशमी की विजय मनाएं: पीएम मोदी

- पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष निमित्त प्रधानमंत्री के निवास स्थान वाले  मार्ग का नाम ‘लोक कल्याण मार्ग’कर दिया गया है: पीएम मोदी

- विजयादशमी के पर्व पर मन की बात को 2 वर्ष पूर्ण हो जाएंगे,आपके आशीर्वाद से ‘मन की बात’ को सामान्य मानव से जुड़ने का मेरा प्रयास रहा : पीएम मोदी

- हर किसी का ध्यान, विकास के लाभ गरीब को कैसे मिले, उस पर केन्द्रित हो और तभी जाकर के देश को हम गरीबी से मुक्ति दिला सकते हैं: पीएम मोदी

- सर्वजन हिताय-सर्वजन सुखाय’ अन्त्योदय का सिद्धांत, उनकी देन रही है। देश उनके जन्म-शताब्दी वर्ष को ‘गरीब कल्याण वर्ष’ के रूप में मनाए : पीएम मोदी

- आज 25 सितम्बर है, पंडित दीनदयाल उपध्याय जी की जन्म जयंती का आज अवसर है और आज से उनके जन्म के शताब्दी वर्ष का प्रारंभ हो रहा है: पीएम मोदी

- कई नौजवान, संगठन, कॉरपोरेट जगत, स्कूल, एनजीओ मिल करके  2-8 अक्टूबर को कई शहरों में ‘जॉय ऑफ गिविंग वीक’ मनाने वाले हैं: पीएम मोदी

- 2 अक्टूबर को आप सफाई के काम में अपने-आप को जोड़िये और उसकी फोटो ‘NarendraModiApp’ पर शेयर कीजिए। वीडियो हो तो, वीडियो शेयर कीजिए: पीएम मोदी

- 2 अक्टूबर, महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जी की जन्म जयंती है मेरा आग्रह है कि हर परिवार में कोई-न-कोई खादी की चीज खरीदे: पीएम मोदी

- देशभर से मंत्री, मुख्यमंत्री, महानगरों के मेयर, कमिश्नर मिल करके ‘स्वच्छता’ पर गहन चिंतन-मनन करने वाले हैं : पीएम मोदी

- 1969 पर आप फ़ोन करके न सिर्फ़ अपने शहर में शौचालयों के निर्माण की स्थिति जान पाएंगे,बल्कि शौचालय बनवाने के लिए आवेदन भी कर पाएंगे: पीएम मोदी

- स्वच्छता मिशन का आपके शहर में क्या हाल है? ये जानने का हक हर किसी को है और इसके लिये भारत सरकार ने एक टेलीफोन नंबर दिया है- 1969: पीएम मोदी

- 2 साल पहले, 2 अक्टूबर को बापू की जन्म जयंती पर मैंने कहा था कि स्वच्छ्ता - ये स्वभाव बनना चाहिए, हर नागरिक का कर्तव्य बनना चाहिए : पीएम मोदी

- भारत सरकार ने नवसारी की धरती पर विश्व रिकॉर्ड किया, 8 घंटे में 600 दिव्यांगजनों को सुनने के लिए मशीनें फीड करने का सफल प्रयोग किया: पीएम मोदी

- मैं फिर एक बार, हमारे इन सभी खिलाड़ियों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं: पीएम मोदी

- खेल से भी बढ़कर इस पैरालंपिक और खिलाड़ियों के प्रदर्शन ने, दिव्यांगों के प्रति दृष्टिकोण को, पूरी तरह बदल दिया है: पीएम मोदी

- गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले देवेन्द्र झाझरिया ने दिखा दिया कि शरीर की अवस्था, उम्र का बढ़ना, उनके संकल्प को कभी भी ढीला नहीं कर पाया: पीएम मोदी

- दीपा मलिक ने जब पदक जीता, तो कहा- 'इस मेडल से मैंने विकलांगता को ही पराजित कर दिया है।' इस वाक्य में बहुत बड़ी ताकत है : पीएम मोदी

- सेना अपनी जिम्मेवारी निभाए, शासन कर्तव्य निभाएं, नागरिक देशभक्ति के जज्बे के साथ रचनात्मक योगदान दें, तो देश ऊंचाइयों को पार करेगा: पीएम मोदी

- बम-बंदूक की आवाज़ के बीच देशभक्ति को प्रकट करने का और भी एक रास्ता हर नागरिक के लिये होता है, ये शास्त्री जी ने प्रस्तुत किया था: पीएम मोदी

- 1965 की लड़ाई में लाल बहादुर शास्त्री जी ने ‘जय जवान- जय किसान’ मंत्र देकर के सामान्य मानव को देश के लिए कार्य करने की प्रेरणा दी: पीएम मोदी

- उरी आतंकवादी हमले के बाद नागरिकों के मन में जो आक्रोश है, उसका एक बहुत-बड़ा मूल्य है। ये राष्ट्र की चेतना का प्रतीक है: पीएम मोदी

- हर समस्या का समाधान हम मिल-बैठ कर खोजेंगे, रास्ते निकालेंगे और साथ-साथ कश्मीर की भावी पीढ़ी के लिये उत्तम मार्ग भी प्रशस्त करेंगे: पीएम मोदी

- शान्ति, एकता और सद्भावना ही हमारी समस्याओं का समाधान का रास्ता भी है, हमारी प्रगति का रास्ता भी है, हमारे विकास का भी रास्ता है: पीएम मोदी

- हमें सेना पर भरोसा है। देशवासी सुख-चैन की जिंदगी जी सकें, इसके लिए वो पराक्रम की पराकाष्ठा करने वाले लोग हैं: पीएम मोदी

- ये क्षति पूरे राष्ट्र की है। और मैं देशवासियों को फिर से दोहराना चाहता हूं कि दोषी सजा पा कर ही रहेंगे: पीएम मोदी

- उरी आतंकी हमले में, 18 वीर सपूतों को हमने खो दिया |

- सेना बोलती नहीं, पराक्रम करती है: पीएम मोदी

- हमारी सेना पर हमें नाज है

-मन की बात कार्यक्रम शुरू

रविवार को पीएम मोदी के कार्यक्रम के दो साल पूरे हो चुके हैं। मन की बात में पीएम मोदी जनहित से जुड़े मुद्दों पर अपनी राय रखते हैं।