logo-image

नाना पाटेकर मेरे लिए पिता समान है: अली फजल

थ्री इडियटस में जोय लोवो के किरदार से फिल्मी सफर शुरू करने वाले अली फजल ने अपने हर किरदार के ज़रिेए लोगों के दिल पर अपने अभिनय का छाप छोड़ा है। अली की अगली फिल्म 'तड़का' है जिसमें वो मशहुर अभिनेता नाना पाटेकर के साथ काम कर रहे हैं।

Updated on: 26 Sep 2016, 03:24 PM

नई दिल्ली:

थ्री इडियटस में जोय लोवो के किरदार से फिल्मी सफर शुरू करने वाले अली फजल ने अपने हर किरदार के ज़रिेए लोगों के दिल पर अपने अभिनय का छाप छोड़ा है। अली की अगली फिल्म 'तड़का' है जिसमें वो मशहुर अभिनेता नाना पाटेकर के साथ काम कर रहे हैं।

अली का कहना है कि 'दिग्गज अभिनेता नाना पाटेकर को अक्सर गलत समझा जाता है जबकि वो एक अद्भुत व्यक्ति हैं , मैं उन्हें अपने पिता की तरह समझता हूं। '

अली ने कहा "मैं उनके साथ शूटिंग से पहले बहुत डरा हुआ था, सबने ने कहा था कि वो खतरनाक इंसान है लेकिन वह बहुत खुबसूरत व्यक्ति है।'

हैप्पी भाग जाएगी के अभिनेता ने कहा कि 'वो नाना पाटेकर को इसलिए पसंद करते क्योंकि उन्होंने जीवन में मुश्किलों से लड़ाई लड़ी है। वह सबसे अद्भुत लोगों में से है जिनसे मैं अपने जीवन में मिला हूं।'

'तड़का' मलयालम फिल्म 'साल्ट' एन काली मिर्च "का रूपांतरण है। इस फिल्म को " प्रकाश राज ने निर्देशित किया है ।

अली ने कहा "उन्होंने हमें अपने घर बुलाया, खाना बनाया और सब काम किया। खाना बनाना और सबको खिलाना उनकी ये बात दिल को छू गई। नाना बिल्कुल विनम्र है और जमीन से जुड़े व्यक्ति हैं।'

इस फिल्म में श्रेया सरन और तापसी पन्नू और अली फजल है।