logo-image

BlackBerry DTEK50 की बिक्री शुरू, ये हैं स्पेशल फीचर्स

कुछ दिनों में ही ये स्मार्टफोन भारत समेत अन्य देशों में भी लॉन्च किया जाएगा। ये कंपनी का दूसरा मॉडल है।

Updated on: 22 Sep 2016, 05:04 PM

नई दिल्ली:

ब्लैकबेरी का नया एंड्रॉयड स्मार्टफोन DTEK50 मार्केट में उपलब्ध हो गया है। कुछ दिनों में ही ये भारत समेत अन्य देशों में भी लॉन्च किया जाएगा। ये कंपनी का दूसरा मॉडल है। बताया जा रहा है कि इसकी कीमत आपकी जेब पर ज्यादा भारी नहीं पड़ेगी। ब्लैकबेरी इस साल में तीन एंड्रॉयड फोन लॉन्च करने जा रहा है, जिनमें से DTEK50 मॉडल भी एक है। अनुमान लगाया जा रहा है कि ये फोन आम लोगों के बजट में है, क्योंकि इसका दाम 20 हजार रुपए के आसपास है।

ये हैं स्पेशल फीचर्स-

डिस्प्ले 5.2 इंच की फुल एचडी डिस्पले
ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड मार्शमैलो 6.0
प्रोसेसर Octa-core प्रोसेसर
रैम 3 जीबी रैम (16 जीबी इंटरनल मेमोरी)
कैमरा 13 MP रियर, 8 MP फ्रंट
बैटरी 2610 एमएएच

 

 

Blackberry DTEK50 स्मार्टफोन
Blackberry DTEK50 स्मार्टफोन

इस स्मार्टफोन की कीमत $299 (लगभग 20,930 रुपए) रखी गई है। कस्टमर्स के मुताबिक, फोन की कीमत बजट से ज्यादा बाहर नहीं है।