logo-image

अन्नाद्रमुक, द्रमुक उम्मीदवारों और दिनाकरन ने उपचुनाव के लिए पर्चा भरा

अन्नाद्रमुक के एक गुट के नेता टी.टी.वी. दिनाकरन ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन दायर किया।

Updated on: 01 Dec 2017, 06:57 PM

नई दिल्ली:

तमिलनाडु की सत्ताधारी पार्टी अन्नाद्रमुक और मुख्य विपक्षी दल द्रमुक के उम्मीदवारों ने 21 दिसम्बर को आर.के. नगर विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव के लिए शुक्रवार को अपने नामांकन पत्र दाखिल किए।

अन्नाद्रमुक के उम्मीदवार पूर्व मंत्री ई मधुसूदनन हैं और द्रमुक के उम्मीदवार मारुधु गणेश हैं। अन्नाद्रमुक के एक गुट के नेता टी.टी.वी. दिनाकरन ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन दायर किया।

अप्रैल 2017 में हुए उपचुनाव में दिनाकरन तत्कालीन सत्तारुढ़ अन्नाद्रमुक दल के उम्मीदवार थे लेकिन मतदाताओं को रिश्वत देने के आरोप में इस उपचुनाव को रद्द कर दिया गया था।

भारत को धार्मिक आधार पर नहीं बांटा जाना चाहिए : बराक ओबामा

आर.के. नगर सीट 5 दिसंबर 2016 को मुख्यमंत्री जयललिता के निधन के कारण रिक्त हुई है।

इंडियन नेशनल लीग ने मधुसूदनन को समर्थन देने की घोषणा की है। द्रमुक ने पहले ही कांग्रेस, वीसीके, मनीथेन्या मक्कल काची और अन्य छोटे संगठनों का समर्थन हासिल कर लिया है।

पीएमके, डीएमडीके और तमिल मनिला कांग्रेस ने चुनाव ना लड़ने का फैसला किया है।

पीएम मोदी के विजन और मनमोहन की आर्थिक नीतियों के मुरीद बराक ओबामा