logo-image

बेंगलुरू: अवैध गौहत्या की शिकायत पर महिला के खिलाफ भीड़ ने किया हमला

बेंगलुरु के थलागट्टापुरा में अवैध गौहत्या की शिकायत करने पर एक महिला के ऊपर रविवार को 150 से ज्यादा लोगों की भीड़ ने बेरहमी से हमला बोल दिया।

Updated on: 16 Oct 2017, 11:32 AM

highlights

  • पीड़िता ने कहा कि वहां पर कोई पुलिस इस घटना को रोकने के लिए मौजूद नहीं थी
  • उसने पुलिस से उस इलाके में चल रही गौहत्या और अवैध बूचड़खानों की शिकायत की थी

नई दिल्ली:

बेंगलुरू के थलागट्टापुरा में अवैध गौहत्या की शिकायत करने पर एक महिला के ऊपर रविवार को 150 से ज्यादा लोगों की भीड़ ने बेरहमी से हमला बोल दिया।

पीड़ित महिला की पहचान नंदिनी के रूप में की गई है। पीड़िता ने कहा कि उसने पुलिस से उस इलाके में चल रही गौहत्या और अवैध बूचड़खानों की शिकायत की थी।

नंदिनी ने कहा, 'वह शहर के जेपी नगर इलाके में अपने दो दोस्तों के साथ घूमने के दौरान अवैध बूचड़खानों को देखा। वहां 14 गायें मरे हुए थे, जिसमें दो बछड़ों को काटने के लिए एक नजदीक के कमरे में ले जाया जा रहा था।'

पीड़िता ने कहा, 'पशु प्रेमी होने के नाते थलागट्टापुरा में नजदीक पुलिस स्टेशन में शिकायत करने के लिए हमलोग भागे और शिकायत दर्ज कराई। हमें आश्वासन मिला कि कार्रवाई की जाएगी, जल्द ही पुलिस अधिकारी उस इलाके में भेजे जाएंगे।'

पीड़िता ने कहा कि जब उसे मामले में कोई अपडेट्स नहीं मिली, तो वह खुद अपने एक सहयोगी और दो पुलिस सिपाही के साथ कार से उस जगह पर पहुंची, लेकिन वहां कोई पुलिस वाला मौजूद नहीं था।

नंदिनी के अनुसार, 'घटनास्थल पर पहुंचने के बाद मैंने वहां एक भीड़ देखी और मैं खुद को जाल में फंसा हुआ पाई। उसके तुरंत बाद भीड़ ने मेरे ऊपर हर तरफ से पत्थर और अन्य सामान फेंकने लगे और पाकिस्तान समर्थित नारे लगा रहे थे। यह मेरे जीवन का सबसे बुरा अनुभव था।'

और पढ़ें: गौरी लंकेश की हत्या के आरोपियों के करीब पहुंची पुलिस, बेंगलुरू SIT ने दो मुख्य संदिग्धों के जारी किए स्केच

बता दें कि नंदिनी के कार को भी भीड़ ने बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया। पीड़िता ने कहा कि वहां पर कोई पुलिस इस घटना को रोकने के लिए मौजूद नहीं थी। उसने इस घटना में पुलिस की संलिप्पता पर भी शक जताई है।

घटना की निंदा करते हुए कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने कहा, 'महिला पर हुए इस जघन्य भीड़ हमले की निंदा करता हूं, जिसने अवैध गौहत्या को सबके सामने लाया। बेंगलुरू में हुआ यह हमला मुख्यमंत्री सिद्धारमैया सरकार की कानून व्यवस्था की एक और नाकामी को साबित करती है।'

और पढ़ें: कर्नाटक: मुख्यमंत्री सिद्धारमैया बोले- राज्य का हो अलग झंडा, बेंगलुरू मेट्रो में हिंदी मंजूर नहीं