logo-image

कर्नाटक में शुरू होगा नम्मा कैंटीन, मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने की घोषणा, 5 रुपए में नाश्ता, 10 रुपए में खाना

तमिलनाडु की मशहूर अम्मा कैंटीन के बारे में आपने बहुत सुना होगा अब इसी की तर्ज पर कर्नाटक सरकार ने नम्मा कैंटीन शुरुआत की है।

Updated on: 15 Mar 2017, 05:31 PM

नई दिल्ली:

तमिलनाडु की मशहूर अम्मा कैंटीन के बारे में आपने बहुत सुना होगा अब इसी की तर्ज पर कर्नाटक सरकार ने नम्मा कैंटीन शुरुआत की है। नम्मा कैंटिन की शुरूआत कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बुधवार को अपने बजट भाषण में ये घोषणा की। इस कैंटीन में 5 रुपए में नाश्ता 10 रुपए में दोपहर का खाना दिया जाएगा।

बजट में अन्य चीजों की भी घोषणा हुई। कर्नाटक सरकार ने शराब पर वैट बढ़ाने की घोषणा की है। इसके अलावा महिला सुरक्षा पर भी बजट में विशेष ध्यान रखा गया है। मुख्यमंत्री ने बताया कि महिलाओं के खिलाफ अपराध को रोकने के लिए पुलिस को तकनीकी रूप से और मजबूत बनाया जाएगाय़।आपको बता दे कि कर्नाटक में अगले साल चुनाव है इसलिए इस बजट को काफी अङम माना जा रहा था।

और पढ़ें: लोकसभा उपचुनाव के लिए नेशनल कांफ्रेंस व कांग्रेस ने मिलाया हाथ