logo-image

झारखंड: बीजेपी नेता ने की परिवहन अधिकारी की पिटाई, मामला दर्ज

झारखंड के लातेहार में बीजेपी के एक नेता राजधानी यादव ने जिला परिवहन अधिकारी को सरेआम पिटाई मारा है। वो अधिकारी उनकी गाड़ी से नेम प्लेट हटवा रहा था।

Updated on: 17 Jan 2018, 05:43 PM

नई दिल्ली:

झारखंड के लातेहार में बीजेपी के एक नेता राजधानी यादव ने जिला परिवहन अधिकारी को सरेआम पिटाई मारा है। वो अधिकारी उनकी गाड़ी से नेम प्लेट हटवा रहा था।

परिवहन पदाधिकारी फिलबियूस बाखला ने बीजेपी नेता और लातेहार के 20 सूत्री कार्यक्रम के उपाध्यक्ष की डिस्ट्रिक्ट कलेक्ट्रेट में खड़ी गाड़ी से उनका नेम प्लेट जिस पर उनका नाम और पद लिखा हुआ था उसे हटवा दिया था। जिससे नाराज़ राजधानी यादव ने कथित तौर पर परिवहन अधिकारी की पिटाई कर दी।

सूत्र ने बताया कि इस पिटाई से डीटीओ चोटें आईं और वो घायल हो गए। जिसके बाद उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

लातेहार के डिप्टी डेवेलपमेंट कमिश्नर अनिल कुमार सिंह ने कहा कि सरकारी ककर्मचारी के काम में दखल देने और उसे रोकने के खिलाफ दोषी के खिलाफ कड़ा कार्रवाई की जाएगी।

जिले के डिप्टी कमिश्नर प्रमोद कुमार गुप्ता ने कहा कि दोषी के खिलाफ जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

और पढ़ें: RBI ने कहा, बाज़ार में मौजूद 10 रुपये के सभी सिक्के वैध