logo-image

ओडिशा में मिड डे मील खाने के बाद 80 छात्र हुए बीमार

गुरुवार को लुमा, कुबरी, बंधपरी, लंजिगढ़ और डांगरी गांव के लोगों ने शिकायत की कि मिड डे मील खाने के बाद बच्चों को उल्टी और पेट में दर्द शुरू हो गया।

Updated on: 15 Sep 2017, 02:00 PM

नई दिल्ली:

ओडिशा के कालाहांडी जिले के 5 स्कूलों में मिड डे मील खाने से 80 से अधिक छात्र बीमार हो गए हैं। गुरुवार को लुमा, कुबरी, बंधपरी, लंजिगढ़ और डांगरी गांव के लोगों ने शिकायत की कि मिड डे मील खाने के बाद बच्चों को उल्टी और पेट में दर्द शुरू हो गया।

बिमार छात्रों को बिसननाथपुर सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां से दो छात्रों को भवानीपतना सरकारी अस्पताल में भेज दिया गया। जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ), उप-कलेक्टर और तहसीलदार स्थिति की निगरानी के लिए बिसननाथपुर पहुंते हैं।

डीईओ प्रदीप कुमार नाइक ने कहा, 'पांच से अधिक स्कूलों के 80 छात्र स्कूल बिमार हुए थे और इलाज के बाद कई छात्रों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। स्थिति नियंत्रण में हैं।'

यह भी पढ़ें: कानपुर: राष्ट्रपति कोविंद से मां ने अपने बेटे के लिए मांगी इच्छा मृत्यु

कालहांडी के कलेक्टर अंजन कुमार मानिक ने कहा, 'बच्चों के बीमार होने का कारण जांच के बाद पता चलेगा और मामले की जांच हो रही है।'

यह भी पढ़ें: केंद्र सरकार रोहिंग्या मुसलमानों पर सुप्रीम कोर्ट में दाखिल हलफनामे में करेगी बदलाव