logo-image

छत्तीसगढ़: राजनांदगांव में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में पुलिस के दो जवान शहीद

ई-30 बटालियन के ये जवान नक्सल मोर्चे पर तैनात थे और भावे गांव के पास सर्चिंग अभियान में जुटे थे। यह जगह राजनांदगांव से करीब 150 किलोमीटर दूर है।

Updated on: 06 Aug 2017, 11:24 PM

नई दिल्ली:

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में रविवार को नक्सली मुठभेड़ में एक सब-इंस्पेक्टर सहित एक कॉन्सटेबल शहीद हो गए।

घटना दोपहर को हुई जब गटापर थान क्षेत्र के जंगल में पुलिस की सर्च पार्टी गश्त पर थी। इस दौरान नक्सलियों ने हमला बोल दिया। मिली जानकारी के अनुसार सब इंस्पेक्टर युगल किशोर वर्मा की मौत घटनास्थल पर ही हो गई जबकि कॉन्सटेबल कृष साहु की मौत अस्पताल ले जाने के दौरान हुई।

दरअसल, ई-30 बटालियन के ये जवान नक्सल मोर्चे पर तैनात थे और भावे गांव के पास सर्चिंग अभियान में जुटे थे। यह जगह राजनांदगांव से करीब 150 किलोमीटर दूर है। दोनों जवानों का शव राजनांदगांव लाया जा चुका है जहां से इन्हें उनके घर भेजा जाएगा। युगल किशोर छत्तीसगढ़ के ही बालोदाबाजार जिले के पलारी क्षेत्र के रहने वाले थे।

यह भी पढ़ें: लश्कर आतंकी इस्माइल ने रची थी अमरनाथ यात्रियों पर हमले की साजिश, 3 गिरफ्तार: पुलिस