logo-image

अरुणाचल प्रदेश: पेमा खांडू सरकार में शामिल होगी बीजेपी

बीजेपी अब तक अपने 11 विधायकों के साथ पीपीए (पीपुल्स पार्टी ऑफ़ अरुणाचल) को बाहर से समर्थन दे रही थी। पार्टी के आलाकमान के फैसले के बाद ये निर्णय लिया गया है।

Updated on: 14 Oct 2016, 10:59 AM

नई दिल्ली:

अरुणाचल प्रदेश में बीजेपी ने पेमा खांडू सरकार में शामिल होने का फैसला कर लिया है। बीजेपी अब तक अपने 11 विधायकों के साथ पीपीए (पीपुल्स पार्टी ऑफ़ अरुणाचल) को बाहर से समर्थन दे रही थी। पार्टी के आलाकमान के फैसले के बाद ये निर्णय लिया गया है। 

इसके साथ ही अरुणाचल प्रदेश 14 वां ऐसा राज्य हो जाएगा जहां बीजेपी सरकार में होगी। बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव राम माधव शुक्रवार को इटानगर में होने वाले पार्टी के कार्यकारिणी सम्मेलन में शामिल होंगे। इस सम्मेलन में मंत्रालय के बंटवारे पर भी चर्चा हो सकती है।

ये भी पढ़ें- अरुणाचल कांग्रेस में फिर घमासान, सीएम खांडू समेत 43 विधायकों ने छोड़ी पार्टी

अरुणाचल प्रदेश में 60 विधायकों वाली विधानसभा है जिसमें कांग्रेस के कुल 44 विधायक थे। सितम्बर महीने में पेमा खांडू ने अपने 43 विधायकों के साथ कांग्रेस पीपीए ज्वाइन कर ली थी। इसके बाद पूर्व सीएम नबाम तुकी ही कांग्रेस में अकेले बच गए हैं।