logo-image

वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2017: रामपाल चाहर ने किया निराश, नहीं ला सके पदक

वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2017 में भारतीय पैरा-एथलीट रामपाल चाहर ने ऊंची कूद इवेंट (टी 47) के फाइनल में छठा स्थान हासिल किया।

Updated on: 17 Jul 2017, 12:48 PM

नई दिल्ली:

वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2017 में भारतीय पैरा-एथलीट रामपाल चाहर ने ऊंची कूद इवेंट (टी 47) के फाइनल में छठा स्थान हासिल किया।

रामपाल ने शुक्रवार को फाइनल मुकाबले में पहले ही प्रयास में 1.75 और दूसरे प्रयास में 1.80 मीटर की कूद लगाई। लेकिन वह अपने तीसरे प्रयास में 1.84 मीटर के फासले को पार करने में असमर्थ रहे।

रामपाल चाहर का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा लेकिन भारत के लिए पदक लाने में नाकाम रहे।

और पढ़ेंः वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप: सुंदर सिंह ने दिलाई शानदार शुरुआत, जानिए पूरे दिन का हाल (वीडियो)

रामपाल चाहर ने एक इवेंट में कहा, 'अपनी कमजोरी को कभी महसूस नहीं किया और बच्चों के साथ खेलते-खेलते बड़े हो गए।' स्पोर्टस की वजह से ही वह मानसिक तौर पर मजबूत हुए। उन्होंने कहा कि भारत में खिलाड़ियों की कमी नहीं है लेकिन कोच की बहुत आवश्यकता है।'

लेकिन राजस्थान के सुंदर सिंह गुर्जर ने पुरुषों के भाल फेंक स्पर्धा F 46 में गोल्ड मेडल अपने नाम किया। चैम्पियनशिप के पहले ही दिन सुंदर सिंह गुर्जर ने पुरुषों के भाला फेंक F46 स्पर्धा में यह कमाल किया। सुंदर ने सिंह ने इस स्पर्धा में अपना व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 60.36 मीटर तक भाला फेंका।

और पढ़ेंः  Wimbledon 2017: 8वां विंबलडन खिताब जीत रोजर फेडरर ने रचा इतिहास